उत्तराखंड

पावन शारदीय नवरात्र पर्व शुरू, इन मंत्रों का करें जाप

देहरादून : शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो गए हैं। इसके लिए शहर के तमाम मंदिर सज गए हैं। बुधवार को पूजन सामग्री की खरीददारी के लिए बाजारों में दिनभर भीड़ जुटी रही। आज सुबह घरों व मंदिरों में घट स्थापना के बाद हरियाली के लिए जौ बोए गए। साथ ही दुर्गा सप्तशती पाठ का शुभारंभ हो गया। मंदिरों में प्रतिदिन भजन संध्या का भी कार्यक्रम है। नवमी 29 सितंबर और दशहरा 30 सितंबर को मनाया जाएगा।

ऐसे करें घट स्थापना

आचार्य संतोष खंडूड़ी ने बताया कि मिट्टी से वेदी बनाकर उसमें हरियाली के प्रतीक जौ बोएं। इसके बाद सोने, मिट्टी या तांबे के कलश पर स्वास्तिक बनाएं। पूजा गृह के पूर्वोत्तर भाग में विधि-विधान के साथ कलश स्थापित करें। श्रीफल, गंगाजल, चंदन, सुपारी पान, पंचमेवा, पंचामृत आदि से शक्ति की आराधना करें।

इन मंत्रों का करें जाप

-या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थित:, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:

-सर्वबाधा विनिर्मुक्तो धन-धान्य सुतान्वित:, मनुष्यो मत्प्रसादेन भवष्यति न संशय:

कलश स्थापना शुभ मुहूर्त

21 सितंबर को दोपहर में 12 से तीन बजे के मध्य लाभ व अमृत का समय है।

माता वैष्णो देवी मंदिर में आज से विशेष पूजा

माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर में 21 सितंबर को प्रात: विशेष पूजा-अर्चना होगी। उसके बाद नवरात्र तक हर दिन श्री शत चंडी अनुष्ठान होगा। गुरुवार दोपहर दो बजे कलश यात्रा माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर से टपकेश्वर कॉलोनी, टपकेश्वर चौक, डाकरा बाजार, गढ़ी कैंट चौक, नींबूवाला होते वापस गुफा में पहुंचेगी। कथा वक्ता आचार्य खीमानंद भट्ट प्रतिदिन श्रीमद् देवी भागवत का प्रवचन करेंगे।

सनातन धर्म मंदिर में डांडिया रास

श्री सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर में युवतियों व महिलाओं के लिए डांडिया रास का आयोजन किया जाएगा। आज मंदिर में महिला संकीर्तन मंडल द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा।

आज सुबह हुई घटस्थापना

दिगंबर भागवत पुरी ने बताया कि आज सुबह श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में घटस्थापना की गई। जौ बोए गए, नौ दिनों के लिए अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई।

बाजारों में छाई रौनक

नवरात्र को लेकर बुधवार सुबह से ही बाजार गुलजार रहे। लोग पूजन से संबंधित तमाम तरह की सामग्री खरीदने बाजार में उमड़ पड़े। पशुपति पूजा ट्रेडर्स के मालिक मनीष गुप्ता के अनुसार बाजार में आई मां दुर्गा की नए-नए डिजाइन की प्रतिमाएं श्रद्धालुओं को खूब पसंद आ रही हैं।

 

पूजन सामग्री के दाम

सामग्री————————दाम

रोली-मौली—————–5 से 20 रुपये

माता का शृंगार———-10 से 350 रुपये

पंचमेवा——————-20 से 250 रुपये

सुपारी———————1 से 10 रुपये प्रति पीस

बताशे———————-60 रुपये किलो

मूर्तियां———————150 से 4500 रुपये

श्रीफल———————–25 रुपये

मिट्टी के दीये—————-2 से 100 रुपये तक

माता की चुनरी————–5 से 1800 रुपये तक

माला————————10 से 250 रुपये तक

धूप बत्ती——————-10 से 300 रुपये तक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button