उत्तर प्रदेश : आपके नाम पर साइबर अपराधी तो नहीं चला रहे SIM कार्ड

साइबर अपराधी रोज नए-नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ये जिस तरह से ठगी करते हैं, इन तक पहुंचना आसान नहीं होता है। इसकी मुख्य वजह ये भी है कि जिस नंबर से ये अपराधी कॉल करते हैं, वो किसी और की आईडी पर रजिस्टर्ड होता है। ये आईडी किसी की भी हो सकती है। यदि आप को पता करना है कि कहीं आपकी आईडी पर कोई और सिम कार्ड तो नहीं चला रहा है, तो इसे पता करने का बेहद आसान तरीका है।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले http://tafcop.sancharsaathi.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद 10 अंकों का मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा। इसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद लॉगिन करना होगा और उसके बाद पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी। आपके नाम पर जितने सिम कार्ड एक्टिव होंगे वे सभी नंबर आपके सामने आ जाएंगे।
यदि इस पोर्टल में आपको कोई ऐसा नंबर दिख रहा है जो कि आपके नाम पर है लेकिन आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आप नंबर को लेकर शिकायत कर सकते हैं। इसके बाद उस नंबर को ब्लॉक कर दिया जाएगा। ऐसा करके आप किसी तरह के संभावित फ्रॉड या स्कैम से बच सकते हैं। नहीं तो किसी दिन आप भी किसी मामले में फंस सकते हैं।