आयकर रिफंड का पैसा अब तक नहीं मिला, क्या है वजह और कब मिलेगा रिफंड

आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख नजदीक आती जा रही है। इस साल इनकम टैक्स विभाग की ओर से ये तय किया गया है कि आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर रहेगी। अब तक कई टैक्सपेयर्स आईटीआर फाइल कर चुके हैं।
आईटीआर फाइल करने के बाद टैक्सपेयर रिफंड का इंतजार करते हैं। अगर आप भी रिफंड का इंतजार कर रहे हैं, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से ये पता लगा सकते हैं कि रिफंड के पैसे कब तक मिलेंगे?
कैसे करें आयकर रिटर्न स्थिति चेक?
अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आईटीआर फाइल करने के बाद रिफंड के पैसे कब तक मिलेंगे, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर आप स्टेटस का पता लगा सकते हैं।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब यहां आपको यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
स्टेप 3- अब आपको ई-फाइल वाले ऑप्शन के इनकम टैक्स रिटर्न वाले ऑप्शन पर आना होगा। यहां आपको दाखिल किया गया रिटर्न देखें वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4- अब यहां आप आसानी से रिफंड स्टेटस पता लगा सकते हैं।
रिफंड क्यों नहीं मिला?
- इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो अगर आपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया है, तो भी आपका रिफंड अटक सकता है।
- अगर बैंक अकाउंट की डिटेल्स गलत दर्ज की गई हो।
- अगर आपके बैंक अकाउंट में दिया गया नाम पैन कार्ड में दिया गया नाम अलग हो।