अलीगढ़ : यूनिवर्सिटी में हनुमान चालीसा पाठ का एलान

लीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में हनुमान चालीसा के पाठ करने का हिंदू संगठनों ने एलान किया है। घोषणा करने वाले हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसोदिया को गाजियाबाद नगर कोतवाली ने नजरबंद कर लिया है। एलान को देखते हुए एएमयू सर्कल पर फोर्स तैनात कर दी गई है।
दिल्ली-एनसीआर के हिंदू संगठनों ने बाब ए सैयद गेट पर हनुमान चालीसा पढ़ने का एलान किया है। हिंदू संगठनों के एलान के बाद अलीगढ़ में पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है।
हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा करने वाले गौरव को गाजियाबाद में किया नजरबंद
एएमयू में हनुमान चालीसा के पाठ की घोषणा करने वाले हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसोदिया को गाजियाबाद नगर कोतवाली ने नजरबंद कर लिया है। पंचवटी कालोनी स्थित उनके आवास पर नगर कोतवाली पुलिस सुबह पहुंची और उन्हें नजरबंद किया। हालांकि उनके समर्थकों ने विरोध जताया। मौके पर पहुंचे एसीपी कोतवाली रितेष त्रिपाठी ने समर्थकों को समझा बुझाकर शांत किया और शाम को उनके आवास से पुलिस हटाने का आश्वासन दिया है।
गौरव सिसोदिया ने बताया कि गत दिनों एएमयू में गत दिनों कुछ अराजक तत्वों ने धर्म विरोधी आतंकवाद के पक्ष में नारेबाजी की थी। वीडियो वायरल होने के बावजूद जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके विरोध में मंगलवार को एएमयू में हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा की थी