जीवनशैलीराष्ट्रीय

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कवरेज 48.93 करोड़ के पार

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कवरेज कल 48.93 करोड़ के पार हो गया है।

आज सुबह सात बजे तक मिली अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल 57,21,937 सत्रों के जरिये टीके की कुल 48,93,42,295 खुराकें लगाई गईं। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 35,55,115 खुराकें दी गईं।

ब्योरा इस प्रकार है-

स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,03,21,218
दूसरी खुराक 79,16,997
अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,80,12,481
दूसरी खुराक 1,15,34,779
18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 16,64,37,738
दूसरी खुराक 1,02,76,584
45-59 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 10,90,91,506
दूसरी खुराक 4,09,44,600
60 वर्ष से अधिक

स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक 7,72,63,332
दूसरी खुराक 3,75,43,060
योग 48,93,42,295

सबके लिये कोविड-19 टीकाकरण का नया अध्याय 21 जून, 2021 को शुरू हुआ था। केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये कटिबद्ध है।

महामारी की शुरूआत से जितने लोग संक्रमित हुये हैं, उनमें से 3,09,74,022 लोग कोविड-19 से पहले ही स्वस्थ हो चुके हैं, और पिछले 24 घंटों में 36,668 मरीज स्वस्थ हुये हैं। इस हवाले से रिकवरी दर 97.37 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 42,982 दैनिक नये मामले दर्ज किये गये।

लगातार 39 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।

भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 4,11,076 दर्ज की गई है, जो अब देश के कुल पॉजीटिव मामलों का 1.29 प्रतिशत रह गया है।.

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 16,64,030 जांचें की गईं। भारत में अब तक 47.48 करोड़ से अधिक (47,48,93,363) जांचें की गईं हैं।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर 2.37 प्रतिशत है। आज दैनिक पॉजीटिविटी दर 2.58 प्रतिशत रही। दैनिक पॉजीटिविटी दर लगातार 59 दिनों से पांच प्रतिशत से नीचे कायम है।

Related Articles

Back to top button