व्यापार

गौतम अदाणी के हवाई बेड़े में 10 प्लेन, सबसे खास ये 1000 करोड़ वाला विमान

भारत के उद्योगपति और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने अपने विमान बेड़े में 10 प्लेन हैं। इसमें से उनका सबसे खास प्राइवेट जेट कौन सा है क्या आप जानते हैं। हम यहां आपको बोइंग 737 मैक्स 8 बीबीजे (Boeing Business Jet) के बारे में बता रहे हैं। बोइंग 737 मैक्स 8 की अनुमानित कीमत करीब 120 मिलियन डॉलर (करीब 1103 कोरोड़ रुपये) है।

लंबी दूरी और शानदार सुविधाओं से लैस
बोइंग 737 मैक्स 8 बीबीजे को निजी विमानों की दुनिया में बेहतरीन रेंज, आराम और आधुनिक तकनीक के लिए जाना जाता है। यह विमान लगभग 11,800 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है और करीब 15 घंटे तक बिना रुके सफर करने की क्षमता रखता है।

यह जेट सीधे लंदन तक नॉन-स्टॉप उड़ान भर सकता है, जबकि अमेरिका और कनाडा जैसे देशों तक केवल एक बार ईंधन भरने के बाद पहुंच सकता है। इसमें आम प्राइवेट जेट्स की तुलना में लगभग तीन गुना बड़ा केबिन स्पेस दिया गया है, जिसमें 19 से अधिक यात्रियों के लिए आरामदायक व्यवस्था की जा सकती है।

आसमान में भी होती है हाई-प्रोफाइल मीटिंग?
विमान में बड़ा लग्जरी लाउंज, निजी कमरे और कॉन्फ्रेंस टेबल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं, जिससे यात्रा के दौरान बिजनेस मीटिंग करना आसान हो जाता है। इसके अलावा, इसमें आधुनिक ऑटोमेशन सिस्टम, सुरक्षित कम्युनिकेशन नेटवर्क और सैटेलाइट कनेक्टिविटी दी गई है। हाई-स्पीड वाई-फाई की सुविधा के कारण इन-फ्लाइट वीडियो कॉल और डिजिटल मीटिंग्स भी संभव हैं।

इंटीरियर पर करोड़ों का खर्च
इस प्राइवेट जेट का इंटीरियर स्विट्ज़रलैंड के बासेल में डिजाइन किया गया है, जिस पर लगभग 35 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसके केबिन को तैयार करने में करीब दो साल का समय लगा। विमान के अंदर लग्जरी बाथरूम, प्रीमियम लाउंज और फाइव-स्टार होटल जैसी सुविधाएं दी गई हैं, जिससे यह जेट उड़ता हुआ लग्जरी होटल जैसा अनुभव देता है।

10 विमानों की शानदार फ्लीट
अदाणी ग्रुप की कर्णावती एविएशन अब कुल 10 बिजनेस जेट्स की मालिक हो गई है। इस फ्लीट में कनाडा, ब्राजील और स्विट्जरलैंड में बने कई प्रीमियम विमान शामिल हैं। नया बोइंग 737 मैक्स 8 बीबीजे इस बेड़े का सबसे महंगा और तकनीकी रूप से सबसे एडवांस विमान माना जा रहा है। फ्लीट को अपग्रेड करने के लिए अदाणी ने पुराने बी-200, हॉकर्स और चैलेंजर सीरीज़ के कुछ जेट्स बेच दिए हैं।

35,000 फीट पर फाइव-स्टार अनुभव
गौतम अदाणी का यह नया बिज़नेस जेट सिर्फ यात्रा का साधन नहीं, बल्कि एक चलता-फिरता लग्जरी होटल है। आधुनिक तकनीक, बेहतरीन कनेक्टिविटी और प्रीमियम सुविधाओं के साथ यह विमान बिज़नेस और निजी यात्रा दोनों के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है।

Related Articles

Back to top button