व्यापार

पंजाब नेशनल बैंक शेयर अभी सस्ते में मिल रहा, जल्द ही आने वाली है 16 फीसदी तेजी

पंजाब नेशनल बैंक चर्चा में हैं। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस सरकारी बैंक पर अपना पॉजिटिव व्यू दोहराया। इस बीच शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।

ब्रोकरेज का मानना है कि PNB वित्त वर्ष 2027 और 2028 में लगातार 1% का रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) बनाए रखेगा। इसी भरोसे के साथ MOFSL ने शेयर पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस ₹130 तय किया है।

क्यों है भरोसा?

बैंक की एसेट क्वालिटी मजबूत है। खर्चों में सुधार हो रहा है। साथ ही कमाई का आउटलुक स्थिर दिख रहा है। यानी निवेशकों के लिए मार्जिन ऑफ सेफ्टी बना हुआ है।

बैंक प्रबंधन से मुलाकात

MOFSL ने हाल ही में PNB के MD और CEO अशोक चंद्रा से मुलाकात की। बातचीत में बैंक ने FY26 में 11-12% लोन ग्रोथ गाइडेंस को दोहराया। खासकर रिटेल और MSME सेगमेंट में जबरदस्त तेजी दिख रही है। दोनों ही साल-दर-साल 18% बढ़े हैं। MSME लोन में कैश-फ्लो आधारित लेंडिंग और डिजिटल पहल ने बड़ी मदद की है, जिससे NPA लगभग 1% तक सीमित रहा है।

कॉरपोरेट पाइपलाइन और लोन ग्रोथ

कॉरपोरेट लोन सैंक्शन पाइपलाइन करीब ₹1.3 लाख करोड़ है, हालांकि अभी डिस्बर्समेंट धीमे हैं। MOFSL का अनुमान है कि FY25-28 के बीच बैंक की लोन बुक में करीब 12.8% CAGR देखने को मिलेगा।

NIM और प्रॉफिटेबिलिटी आउटलुक

NIM (नेट इंटरेस्ट मार्जिन) 2QFY26 में बॉटम पर आने और 3Q से सुधार की उम्मीद है। CDs घटाने और IBPCs कम करने से यील्ड सुधरेंगे और फंडिंग कॉस्ट घटेगी।

एसेट क्वालिटी और प्रोविजनिंग

PNB की एसेट क्वालिटी लगातार बेहतर हो रही है। GNPA FY26 तक 3.1% और FY28 तक 2.5% पर आ सकता है। साथ ही NNPA FY26 में 0.3% और FY28 तक 0.2% तक गिरने की संभावना है। FY28 तक 93% तक पहुंच सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button