देश-विदेश

कोविड-19 के बाद की विश्व अर्थव्यवस्था में भारत वैश्विक लीडर बनकर उभरेगाः डॉ. जितेंद्र सिंह

केन्द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (डोनर) राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने “कोविड के बाद पूंजीगत बाजार के माध्यम से आर्थिक पुनरुद्धार” विषय पर आज वेबिनार का उद्घाटन किया। इस वेबिनार का आयोजन भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई-एनआईआरसी) द्वारा किया गया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0013VCK.jpg

इस वेबिनार को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत कोविड-19 के बाद की विश्व अर्थव्यवस्था में वैश्विक लीडर के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय सरकार द्वारा समय से लॉकडाउन लागू करके कई जिंदगियों और भारतीय अर्थव्यवस्था को अधिक नुकसान होने से बचा लिया गया। लॉकडाउन के समय ने हमें जिंदगी के कई सबक सिखाए हैं और यह आपदा हमारे लिए लाभदायक बनकर उभरी है।

भारतीय अर्थव्यवस्था में उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की भूमिका के बारे में डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि कोविड-19 के बाद के समय में यह क्षेत्र यूरोपीयन पर्यटकों के लिए एक विकल्प के तौर पर उभर कर सामने आएगा क्योंकि इस क्षेत्र में समय से लॉकडाउन लागू करने की वजह से कोविड-19 के केवल कुछ ही मामले सामने आए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर-पूर्व का क्षेत्र कोविड-19 के बाद भारत में व्यापार के लिए सबसे ज्यादा पसंदीदा जगहों में से एक बनेगा और बम्बू आर्थिक गतिविधियों में प्रमुख स्तंभ की भूमिका निभाएगा। बम्बू को महामारी के काले बादलों के बीच उम्मीदों की किरण बताते हुए, डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि कोविड के समय के बाद यह उत्तर-पूर्व और पूरे देश की अर्थव्यवस्था को आकार देने में मदद करेगा। मंत्रीजी ने कहा कि कोविड-19 के बाद उत्तर-पूर्व का क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने में अहम भूमिका निभाएगा और इसका विकास अर्थव्यवस्था के ‘नए इंजन’ के रूप में काम करेगा।

देश के आर्थिक विकास के निर्माण और इसके रखरखाव में कंपनी सचिव की भूमिका की तारीफ करते हुए, डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस तरह के वेबिनार भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) के छात्रों को सशक्त बनाएंगे और व्यापारिक नीतियों में अपने महत्वपूर्ण इनपुट्स देकर भारत के विकास में योगदान के लिए उनका मनोबल बढ़ाएंगे। मंत्रीजी ने आशा जताई कि वेबिनार में हिस्सा लेने वालों का बहुमूल्य योगदान भारतीय अर्थव्यवस्था को बदलने में हितधारकों की मदद करेगा। आईसीएसआई के अध्यक्ष सीएस आशीष गर्ग, आईसीएसआई के चेयरमैन श्री सुरेश पांडे और अन्य प्रमुख वक्ताओं ने वेबिनार को संबोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button