जीवनशैली
पेट से जुड़ी परेशानियां दूर करती है लौंग वाली चाय, पढ़ें इसके औऱ भी फायदे
चाय के बिना कुछ लोगों की दिन की शुरुआत ही नहीं हो पाती। कुछ लोग दूध वाली, कोई लेमन तो कोई ब्लैक टी पीना पसंद करता है। अगर आप भी चाय को शौकीन हैं तो आपको लौंग की चाय पीनी चाहिए। लौंग की चाय बहुत ही फायदेमंद होती है।
लौंग वाली चाय पीने के फायदे:
1. अगर अगर आप बुखार से पीड़ित हैं तो लौंग की चाय पीना आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। इससे बुखार जल्द ठीक हो जाता है।
2. अगर आपको सर्दी है और कफ है तो भी लौंग वाली चाय पीने से कफ ठीक हो जाता है।
3. लौंग में मैग्नीशियम पाया जाता है जिससे बैक्टीरियल इंफेक्शन नहीं होता।
4. लौंग की चाय पीने से पेट से जुड़ी परेशानियां दूर रहती हैं।
5. नियमित रूप से लौंग की चाय पीने पर स्किन से जुड़ी कई तरह की प्रॉब्लम नहीं होती है।