उत्तराखंड
युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने की एक कोशिश
ऋषिकेश : देहरादून जिले के ऋषिकेश में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सामाजिक संस्था प्रयत्न ने लक्ष्मण झूला क्षेत्र में तिरंगा रैली निकाली। रैली में क्षेत्र के कर्इ विद्यालयों के छात्र-छात्राओं समेत बड़ी संख्या में नागरिकों ने शिरकत की।
लक्ष्मण झूला से प्रारंभ हुर्इ इस रैली में भारत माता की जय और आजादी के शहीदों की जयकार की गूंज सुनार्इ दी। रैली का समापन स्वर्ग आश्रम में राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस दौरान प्रयत्न संस्था के अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने कहा कि नई पीढ़ी में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए संस्था द्वारा यह प्रयास किया गया है।
इस अवसर पर संस्था के नगर अध्यक्ष नेहाल हाशिम, नगर पंचायत अध्यक्ष शकुंतला राजपूत, भरत लाल, गुरुपाल बत्रा, देवेंद्र राणा, गजेंद्र नगर आदि उपस्थित रहे।