खेल

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर बरकरार रखना चाहेगी पांच वर्षों का वर्चस्व

टेस्ट हो या वनडे ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारत पर भारी रहा है, लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में विश्व चैंपियन भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया पर अच्छा-खासा दबदबा रहा है। बीते पांच वर्षों से भारत टी20 में ऑस्ट्रेलिया पर लगातार श्रेष्ठता दर्ज करता आ रहा है। इस दौरान भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से तीन टी20 सीरीज जीती हैं। सूर्यकुमार यादव की टीम जब बुधवार को मनूका ओवल में पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी तो उसके सामने इस वर्चस्व को कायम रखने की चुनौती होगी। अच्छी बात यह है कि भारतीय टीम को इस सीरीज में अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का साथ मिलने जा रहा है।

बुमराह को वनडे सीरीज में आराम दिया गया था। बुमराह और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती से निपटना ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास भी इस सीरीज के जरिये अपनी खोई फॉर्म वापस हासिल करने का मौका होगा। सूर्यकुमार फॉर्म में जरूर नहीं हैं, लेकिन भारतीय टीम के बाकी क्रिकेटर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा की शानदार बल्लेबाजी भी शामिल है। हालांकि मुकाबला आसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में खेलने का लाभ मिलेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने अपने पिछले 10 टी20 मैचों में आठ जीते हैं और एक-एक मैच ही हारा है। ऑस्ट्रेलिया का एक मैच बेनतीजा रहा है और भारत का एक मैच टाई रहा है। इस लिहाज से दोनों ही टीमें जबरदस्त फॉर्म में हैं।

ऑस्ट्रेलियाई पिचें सूर्यकुमार को आती हैं रास

सूर्यकुमार जिस तरह से विकेट के पीछे स्ट्रोक लगाते हैं, यहां की पिचों का उछाल उनकी बल्लेबाजी को रास आने की उम्मीद है। सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलिया में छह मैचों में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने यहां अब तक 239 रन बनाए हैं। मुख्य कोच गौतम गंभीर से समर्थन मिलने के बाद उम्मीद है कि सूर्यकुमार की फॉर्म में वापसी होगी। सूर्यकुमार ने मैच से पहले कहा, मुझे लगता है कि मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं। ऐसा नहीं है कि मैं पहले कड़ी मेहनत नहीं कर रहा था। मैंने घर में अच्छा अभ्यास किया और यहां भी मेरे दो-तीन सत्र अच्छे गए हैं, मुझे लगता है कि मैं अच्छी मनोदशा में हूं।

सूर्यकुमार के कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम ने निर्भीक क्रिकेट खेलने को प्राथमिकता दी है। यही वजह है कि उनकी कप्तानी में भारत ने अब तक जो 29 मैच खेले हैं उनमें से 23 में उसे जीत मिली है। उनकी कप्तानी में भारत ने सभी द्विपक्षीय सीरीज में जीत हासिल की है।

अभिषेक के लिए अतिरिक्त उछाल से निपटना होगी चुनौती

एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अतिरिक्त उछाल से निपटना एक नई चुनौती होगी, इसलिए कप्तान सूर्यकुमार का योगदान और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। बुमराह और वरुण की मौजूगदी से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण और भी ज्यादा मारक हो गया है। वरुण, कुलदीप, अक्षर के 12 ओवरों पर नजर रहेगी।

सूर्यकुमार बोले- बुमराह की मौजूदगी से बढ़ीं संभावनाएं

सूर्यकुमार के मुताबिक पावरप्ले के ओवर महत्वपूर्ण होंगे और बुमराह की मौजूदगी से इस दौरान हमारी संभावनाएं बढ़ जाएंगी। ऑस्ट्रेलिया की आक्रामक शैली के सामने बुमराह का होना हमेशा टीम के लिए फायदेमंद रहा है। सूर्यकुमार ने कहा, एशिया कप में बुमराह ने पावरप्ले में कम से कम दो ओवर गेंदबाजी की जिम्मेदारी ली थी। पावरप्ले में गेंदबाजी करना बड़ी चुनौती होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button