व्यापार

ईमेल पर आया एक नंबर बताएगा आपने आईटीआर सही फाइल किया या नहीं

आईटीआर दाखिल करने (ITR Filing 2025) की अंतिम तारीख समाप्त हो चुकी है। आईटीआर फाइल करने के बाद आपको कुछ दिनों बाद आपको आयकर विभाग की ओर से एक मैसेज और ईमेल आता है। यह ईमेल और मैसेज इस बात की जानकारी देता है कि आपने सही से आईटीआर भरा है या नहीं। अगर आपके आईटीआर में कुछ गड़बड़ी हुई तो आपको पता चल जाएगा। इसे प्रोसेस को आईटीआर इंटीमेशन। मैसेज और ईमेल में आपको दो नंबर्स मिलेंगे। एक नंबर का मतलब सब ओके है और दूसरे का मतलब कुछ गड़बड़ है।

ITR Intimation में भेजे गए नंबर का क्या है मतलब
ITR Intimation का सीधा मतलब आपके द्वारा दाखिल किए गए आईटीआर रिटर्न की प्रोसेसिंग से है। धारा 143(1) के तहत सूचना एक आयकर नोटिस है जो आपके संसाधित हो चुके आयकर रिटर्न (आईटीआर) के विवरणों का सारांश प्रस्तुत करता है। इसके परिणामस्वरूप धनवापसी, मांग, या कोई कार्रवाई न करने की आवश्यकता भी हो सकती है।

धारा 143(1) के तहत सूचना प्राप्त हुई। अगर आपके द्वारा भरे गए आईटीआर में कोई दिक्कत नहीं है तो आपको इनकम टैक्स विभाग से ऐसा मैसेज मिलेगा- Please find attached the Income tax Intimation u/s 143(1) with respect to the return of income filed by you for the Assessment year 2025-26.

वहीं, अगर ITR Filing के वक्त कुछ गड़बड़ी हो गई होगी तो आपको 143 (2) के तहत सूचित किया जाएगा। इस दौरान आपको इनकम टैक्स विभाग की ओर से Please find attached the Income tax Intimation u/s 143(2) with respect to the return of income filed by you for the Assessment year 2025-26 लिखा हुआ मैसेज आएगा।

धारा 143(2) के अंतर्गत मिले नोटिस का अर्थ है कि इनकम टैक्स ऑफीसर आपके द्वारा दायर किए गए आईटीआर से संतुष्ट है। उसमें कुछ खामिया हैं। या हो सकता है कि मूल्यांकन अधिकारी को कोई दस्तावेज प्राप्त न हुआ हो। यदि आपको धारा 143(2) के अंतर्गत नोटिस मिलता है, तो इसका अर्थ है कि आपके मूल्यांकन अधिकारी ने आपके रिटर्न को विस्तृत जांच के लिए चुना है।

नोटिस का मतलब यह नहीं है कि आपने टैक्स चोरी की है, बल्कि विभाग नोटिस के माध्यम से अतिरिक्त स्पष्टीकरण और व्याख्याएं मांगता है। यह सुनिश्चित करने के लिए है कि आय कम न बताई गई हो, त्रुटियां और विसंगतियां या फर्जी कटौतियां न हों।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button