व्यापार

अगले हफ्ते खुलेंगे 10 नए आईपीओ, ₹56 का होगा सबसे सस्ता शेयर

अगले कारोबारी हफ्ते में 10 नए आईपीओ (Upcoming IPO Next Week) खुलने जा रहे हैं। इनमें से 3 मेनबोर्ड के आईपीओ (Mainboard IPO) होंगे, जबकि 7 एसएमई कैटेगरी के आईपीओ (SME IPO) होंगे। सोमवार यानी 8 सितंबर को ही 2 नए आईपीओ खुलेंगे, जबकि 9 सितंबर को भी 2 ही नए आईपीओ मार्केट में आएंगे।

आईपीओ आने से पहले निवेशक ग्रे-मार्केट में उनका प्रीमियम भी जानना चाहते हैं। यहां हम आपको इन आईपीओ की डिटेल के साथ-साथ आपको ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) की भी जानकारी देंगे।

कृपालु मेटल्स (Krupalu Metals IPO)
कब खुलेगा – 8 सितंबर

कब होगा बंद – 11 सितंबर

प्राइस बैंड – 72 रुपये

कैटेगरी – एसएमई

GMP – 0

नीलाचल कार्बो मेटलिक्स (Nilachal Carbo Metalicks IPO)
कब खुलेगा – 8 सितंबर

कब होगा बंद – 11 सितंबर

प्राइस बैंड – 85 रुपये

कैटेगरी – एसएमई

GMP – 0

कार्बनस्टील इंजीनियरिंग (Karbonsteel Engineering IPO)
कब खुलेगा – 9 सितंबर

कब होगा बंद – 11 सितंबर

प्राइस बैंड – 151-159 रुपये

कैटेगरी – एसएमई

GMP – 17 रुपये

टॉरियन एमपीएस (Taurian MPS IPO)
कब खुलेगा – 9 सितंबर

कब होगा बंद – 11 सितंबर

प्राइस बैंड – 162-171 रुपये

कैटेगरी – एसएमई

GMP – 0

अर्बन कंपनी (Urban Company IPO)
कब खुलेगा – 10 सितंबर

कब होगा बंद – 12 सितंबर

प्राइस बैंड – 98-103 रुपये

कैटेगरी – मेनबोर्ड

GMP – 24.5 रुपये

जय अंबे सुपरमार्केट्स (Jay Ambe Supermarkets IPO)
कब खुलेगा – 10 सितंबर

कब होगा बंद – 12 सितंबर

प्राइस बैंड – 74-78 रुपये

कैटेगरी – एसएमई

GMP – 10 रुपये

देव एक्सेलरेटर आईपीओ (Dev Accelerator IPO)
कब खुलेगा – 10 सितंबर

कब होगा बंद – 12 सितंबर

प्राइस बैंड – 56-61 रुपये

कैटेगरी – मेनबोर्ड

GMP – 9 रुपये

ये भी पढ़ें – वाह! Gold ने दिया 25 सालों का सबसे ज्यादा रिटर्न, शेयर बाजार से 13 गुना कराया फायदा, चांदी भी पीछे नहीं

श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र (Shringar House of Mangalsutra IPO)
कब खुलेगा – 10 सितंबर

कब होगा बंद – 12 सितंबर

प्राइस बैंड – 155-165 रुपये

कैटेगरी – मेनबोर्ड

GMP – 24 रुपये

एयरफ्लोआ रेल टेक्नोलॉजी (Airfloa Rail Technology IPO)
कब खुलेगा – 11 सितंबर

कब होगा बंद – 12 सितंबर

प्राइस बैंड – 133-140 रुपये

कैटेगरी – एसएमई

GMP – 150 रुपये

एल.टी. एलिवेटर (L.T.Elevator IPO)
कब खुलेगा – 12 सितंबर

कब होगा बंद – 16 सितंबर

प्राइस बैंड – अभी घोषित नहीं

कैटेगरी – एसएमई

GMP – 0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button