व्यापार

अर्बन कंपनी आईपीओ का आखिरी दिन, क्या है जीएमपी , कितना सब्सक्राइब हुआ इश्यू

अर्बन कंपनी के आईपीओ (Urban Company IPO) के सब्सक्रिप्शन की आज, 12 सितंबर को आखिरी तारीख है। यह इश्यू अब तक 20 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है और इसका ग्रे मार्केट प्राइस लगातार बढ़ रहा है। यह आईपीओ 10 सितंबर से ओपन हुआ है और 12 सितंबर शाम 5 बजे तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा। अगर आप इस पब्लिक इश्यू में पैसा लगाना चाहते हैं तो लेटेस्ट जीएमपी (Urban Company IPO GMP) और सब्सक्रिप्शन डिटेल जरूर देख लें।

कंपनी ने इस इश्यू में 10,67,73,244 शेयर ऑफर किए हैं और अब तक उसे 1,19,03,61,985 की बिड मिल चुकी है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 1900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस पब्लिक इश्यू में शेयरों का फ्रेश इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल है।

आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स
अर्बन कंपनी के आईपीओ को रिटेल समेत सभी कैटेगरी के इन्वेस्टर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स ने यह इश्यू 7.28 गुना सब्सक्राइब किया है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से 40.76 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स ने 26.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

क्या है अर्बन कंपनी आईपीओ का GMP
अर्बन कंपनी के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्राइस भी बढ़ रहा है। investorgain के अनुसार, कंपनी के शेयरों का जीएमपी 45 रुपये चल रहा है। ऐसे में लिस्टिंग पर यह आईपीओ 43 फीसदी का रिटर्न दे सकता है और हर शेयर पर 45 रुपये का फायदा करा सकता है। हालांकि, ग्रे मार्केट प्राइस सिर्फ संभावनाओं पर आधारित होता है, यह किसी भी तरह से वास्तविक नहीं है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button