व्यापार

फ्री आधार कार्ड अपडेट जल्द होगा बंद, बस इतने दिन का बचा है समय

आधार कार्ड आज हमारी जरूरत बन चुका है। किसी भी काम के लिए हमें आधार कार्ड की जरूरत तो पड़ती ही है। ये हमारी पहचान से जुड़ चुका है।

अगर आपको आधार कार्ड में कोई डिटेल्स बदलना है, तो इसे जल्द से जल्द पूरा कर लें। क्योंकि 14 सितंबर के बाद यूजर्स को आधार में नाम, पता और डेट ऑफ बर्थ चेंज करने के लिए चार्ज देना होगा।

आप 14 सितंबर से पहले आधार कार्ड में किसी भी तरह की Demographic डिटेल फ्री में बदल सकते हैं। आइए एक-एक करके जानते हैं कि आधार में नाम, पता और डेट ऑफ बर्थ या जन्मतिथि कैसे बदल सकते हैं।

Aadhaar Card में कैसे करें पता चेंज?

स्टेप 1- सबसे पहले My Aadhaar वेबसाइट पर आए, यहां आपको आधार नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी दर्ज करना होगा।

स्टेप 2- अब यहां Address Update वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3- यहां आपको दूसरे पेज पर Update Aadhaar Online वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4- अब एड्रेस सिलेक्ट कर, Proceed to Update Aadhaar वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 5- अब यहां आपको करेंट एड्रेस शो हो रहा होगा। यहां आप नए एड्रेस की डिटेल भी दर्ज कर सकते हैं।

जैसे Care of में पिता का नाम दर्ज करें।
फिर New Address में नया पता दर्ज करें।
इसके बाद पास में स्थित पोस्ट ऑफिस की डिटेल डाले।
अंत में आपको दर्ज किए गए पता का प्रूफ देना होगा।


Aadhaar Card में नाम कैसे बदले?
स्टेप 1- सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2- यहां आपको Aadhaar Update Section पर जाना होगा।

स्टेप 3- फिर आपको आधार नंबर दर्ज कर लॉगिन करना होगा।

स्टेप 4- इसके बाद Update Your Name वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 5-अंत में आपको नाम बदलने के लिए एक प्रूफ देना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button