उत्तर प्रदेश : वाराणसी में अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन

लेखपाल और अधिवक्ता के बीच मारपीट और अधिवक्ताओं के खिलाफ शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किए जाने से नाराज होकर अधिवक्ताओं ने सोमवार की सुबह जिलाधिकारी पोर्टिको के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
बता दें कि शिवपुर थाना क्षेत्र के तहसील सदर में बीते गुरुवार यानी 28 अगस्त को अधिवक्ता और लेखपाल सदर के कार्यालय के कर्मचारी के बीच धारा 34 के रिपोर्ट के मामले में विवाद हो गया। मामले में अधिवक्ता आरोपी लेखपाल को निलंबित करने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। एसडीएम सदर से शिकायत के बाद सभी थाना शिवपुर पहुंच गए।
पलंग शाहिद थाना आदमपुर निवासी अधिवक्ता राजनाथ यादव ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि 28 अगस्त को दोपहर करीब 2:30 बजे सदर तहसील में न्यायिक कार्य से आए थे। लेखपाल क्षेत्र हटिया की तलाश करते हुए, कानूनगो क्षेत्र फुलवरिया के कार्यालय में गया।
बताया कि पर शिव श्याम और दो-तीन लोग, जिनको मैं देखने पर पहचान कर सकता हूं। शिव श्याम से मैंने अपने धारा 34 के नामांतरण रिपोर्ट के लिए बात की तो वह मुझसे 500 रुपये मांगने लगा। पैसे की डिमांड पूछने पर शिव श्याम और उनके साथ उपस्थित दो-तीन लोग हमको धक्का देकर कमरे से बाहर कर दिए।