पर्यटन

परम सुंदरी से बाहुबली तक, केरल की 5 जगहों की खूबसूरती पर फिदा है बॉलीवुड

इन द‍िनों फ‍िल्‍म सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फ‍िल्‍म परम सुंदरी (Param Sundari) काफी चर्चा में है। इस फ‍िल्‍म में केरल की सुंदरता को सिनेमैटोग्राफर ने बखूबी द‍िखाया है। सीन के मुताबिक ही लोकेशन को चुना गया है। जो भी यहां की सुंदरता को देख रहा है, उसी में खो जा रहा है। पहली बार स्क्रीन पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर एक साथ आए हैं। इस कारण दर्शकों में इसका क्रेज भी देखने को म‍िल रहा है।

लेक‍िन शूटिंग लोकेशंस की बात करें तो ज‍िसने भी ये फ‍िल्‍में देखीं, वो केरल जाने का मन जरूर बना चुके हैं। आपको बता दें क‍ि केरल में स‍िर्फ परम सुंदरी नहीं, बल्‍क‍ि कई फ‍िल्‍मों की शूटिंग हाे चुकी है। ज‍िसमें बाघी, बाहूबली, चेन्‍नई एक्‍सप्रेस जैसी कई फि‍ल्‍में शाम‍िल हैं। तो ऐसे में हम आपको उन शूटिंग लोकेशंस के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पहले भी शूटिंग हो चुकी हैं और आपको एक बार इन जगहों को जरूर एक्‍सप्‍लोर करना चाह‍िए। आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में –

भारत का मशहूर शूटिंग और घूमने का ठिकाना क्‍यों है केरल?
आपको बता दें क‍ि केरल को God’s Own Country कहा जाता है, क्योंकि यहां नेचर की हर खूबसूरती देखने को मिलती है। समुद्र, झरने, पहाड़, झीलें, बैकवॉटर और वाइल्‍डलाइफ सेंचुरी यहां पर सब कुछ है। यही वजह है कि यहां अक्सर शूटिंग होती रहती है और ये जगहें घूमने के लिहाज से भी बेमिसाल हैं। केरल तक पहुंचना भी आसान है। कोच्चि, कोझिकोड और तिरुवनंतपुरम जैसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट यहां मौजूद हैं। यहां पर सालभर सुहावना मौसम रहता है। 600 किलोमीटर लंबा अरब सागर का किनारा इसे और भी खास बनाता है।

अथिराप्पिल्ली वॉटरफाल
इसे भारत का नियाग्रा भी कहा जाता है। बरसात के मौसम में इसकी असली खूबसूरती देखने लायक होती है। झरने के आसपास का घना जंगल इसे और भी मनमोहक बनाता है। आप चाहें तो बरसात के बाद भी यहां जा सकते हैं। यहां पर फ‍िल्‍म बाहुबली की शूटिंग हुई है। यही वो जगह है जहां एक्‍टर प्रभास श‍िवल‍िंग लेकर आता है।

मुन्‍नार
चाय और मसालों के बागान, ठंडी हवा और पहाड़ों के बीच फैली हरियाली इसे केरल का सबसे फेमस हिल स्टेशन बनाती है। यहां नीलकुरिंजी फूल 12 साल में एक बार खिलते हैं, जो पूरी वैली को नीला कर देते हैं। आपको बता दें क‍ि यहां पर बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड की फि‍ल्‍में भी शूट की गईं हैं।

कुमारकोम और बैकवाटर
वेबनाड झील के किनारे बसा कुमारकोम अपने शांत बैकवॉटर और हाउसबोट के लिए पूरी दुन‍िया में फेमस है। यहां की नदियां और झीलें आपको एक अलग ही एक्‍सपीर‍ियंस देंगी। अगर आप बैकवॉटर का अनुभव लेना चाहते हैं तो एक बार जरूर जाएं। यहां पर फ‍िल्‍म कारवां की शूटिंग हुई है।

कोवलम बीच
ये भारत के सबसे खूबसूरत सुंदर समुद्र तटों में से एक है। जहां नारियल के पेड़ और नीला पानी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। अगर आप बीच लवर हैं तो एक बार तो आपको यहां जरूर जाना चाह‍िए।

मीसापुलिमाला ह‍िल स्‍टेशन
मीसापुलिमाला ट्रैक केरल के साथ-साथ पूरे साउथ इंडि‍या का एक छिपा हुआ खजाना माना जाता है। समुद्र तल से करीब 3 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित मीसापुलिमाला ट्रेक इडुक्की जिले में स्थित है। इसे साउथ इंडिया की दूसरी सबसे चोटी मानी जाती है। कहा जाता है कि ये ट्रैक आठ पहाड़ो से मिलकर बना है। यहां पर चेन्‍नई एक्‍सप्रेस के गाने त‍ितली की शूटिंग हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button