परम सुंदरी एक्स समीक्षा: परम सुंदरी का चढ़ा खुमार या बुखार

हॉरर-कॉमेडी के मास्टर दिनेश विजन अपनी नई रोमांटिक-कॉमेडी मूवी लेकर आ गए हैं। उनकी लेटेस्ट रिलीज फिल्म परम सुंदरी आज (29 अगस्त) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं।
रोम-कॉम फिल्म परम सुंदरी का ट्रेलर काफी पसंद किया गया था। उनकी जोड़ी भी काफी सराही गई। अब जब फिल्म बड़े पर्दे पर उतर चुकी है तो चलिए आपको बताते हैं कि दर्शक इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर कैसा रिव्यू दे रहे हैं।
परम सुंदरी निकली देखने लायक
एक यूजर ने फिल्म को एवरेज लेकिन एंटरटेनिंग बताते हुए कहा, “परम सुंदरी- एवरेज लेकिन एंटरटेनिंग है। पूरी मूवी कॉमेडी और ड्रामे के इर्द-गिर्द घूमती है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की एक्टिंग ठीक है, केमिस्ट्री स्मूद और कॉमेडी भी अच्छी रही। मूवी में केरल की खूबसूरती भी दिखाई गई है। रोम-कॉम प्लेन और देखने लायक है।”
परम सुंदरी का क्लाइमेक्स शानदार
एक ने तो परम सुंदरी को पांच में से 4 रेटिंग तक दे डाली। यूजर ने लिखा, “अभी-अभी सिद्धार्थ-जाह्नवी स्टारर परम सुंदरी देखी। पहला हाफ- एंट्री स्टाइलिश थी, सिड-जाह्नवी की केमिस्ट्री, गाने अच्छे थे और इंटरवल हुक मनोरंजक तक। सेकंड हाफ- क्लाइमेक्स, पावर पैक्ड फैमिली ड्रामा, मैसी एक्शन शोडाउन। सिड ने एक्शन में धमाल कर दिया। इमोशनल दिखाने के मामले में जाह्नवी चमक गईं। रोमांस, एक्शन और इमोशन का परफेक्ट ब्लेंड। भीड़ को प्रसन्न करने वाला।”