काश 1 महीने पहले इन पांच में से खरीदा होता कोई शेयर, तो ढाई गुना तक हो जाता पैसा

कुछ शेयर ऐसे होते हैं, जो बहुत कम अवधि में तगड़ा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं। इनमें अकसर स्मॉल या माइक्रो कैप शेयर होते हैं। ये शेयर अस्थिरता के चलते जोखिम वाले भी होते हैं, पर इन्हीं के निवेशकों को जल्दी से मालामाल बनाने की संभावना होती है।
एलीटकॉन इंटरनेशनल शेयर मूल्य
एलीटकॉन इंटरनेशनल वो शेयर है, जिसने एक महीने में 152.40 फीसदी रिटर्न दिया और निवेशकों का पैसा ढाई गुना कर दिया। इसके बाद इस शेयर में आज भी 5 फीसदी अपर सर्किट लग गया है और ये 331.25 रु पर पहुंच गया। इस कंपनी की मार्केट कैपिटल 52,950.31 करोड़ रु है।
ब्लू कोस्ट होटल्स शेयर मूल्य
ब्लू कॉस्ट होटल्स एक होटल इंडस्ट्री की कंपनी है। इसका शेयर पिछले एक महीने में 34.21 रु से 86.25 रु पहुंच गया, जिससे निवेशकों को 152.12 फीसदी रिटर्न मिला। ये भी निवेशकों के 1 लाख रु को 1 महीने में 2.5 लाख रु से अधिक बना चुका है।
ब्लू कॉस्ट होटल्स एक बहुत छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट कैपिटल 141.31 करोड़ रु है।
क्रेओन फाइनेंशियल शेयर मूल्य
ये शेयर बीते एक महीने में 19.93 रु से 47.60 रु तक चढ़ चुका है, जिससे शेयरहोल्डर्स को 138.84 फीसदी रिटर्न मिला। इसकी मार्केट कैप सिर्फ 96.26 करोड़ रु है। क्रेओन फाइनेंशियल फाइनेंसिंग सर्विसेज प्रोवाइड करती है।
ईशा मीडिया रिसर्च शेयर मूल्य
ईशा मीडिया रिसर्च भी पिछले एक महीने में निवेशकों का पैसा दोगुना करने में सफल रहा। इसने इस दौरान 129.60 फीसदी का रिटर्न दिया और ये 11.52 रु से 26.45 रु पर पहुंच गया। ये मात्र 20.65 करोड़ रु मार्केट कैप वाली कंपनी है।
गोल्डन लेगैंड लीजिंग एंड फाइनेंस शेयर मूल्य
इस शेयर ने 105.26 फीसदी रिटर्न देते हुए, 7.60 रु से 15.60 रु (14 अगस्त तक) तक की छलांग लगाई है। आज भी इस शेयर में 5 फीसदी अपर सर्किट लगा है और ये 16.38 रु पर पहुंच गया है। इसकी मार्केट कैपिटल 24.36 करोड़ रु है।