उत्तराखंड
उत्तराखंड : पंचायत चुनाव; भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए की प्रत्याशियों की पहली सूची जारी

भाजपा ने बुधवार को देर रात त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए समर्थित प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रत्याशियों की सूची के लिए संभावित नामों पर विचार हो चुका है और अब चरणबद्ध ढंग से नाम घोषित किए जा रहे हैं।
इस बीच प्रदेश पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में भट्ट ने कहा कि पांच जुलाई से पहले पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा चरणबद्ध ढंग से हो जाएगी। जिला पंचायत ही नहीं पार्टी ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत समिति के चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाएगी। पार्टी के सभी विधायक व जनप्रतिनिधि पंचायत चुनाव में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।