उत्तराखंड

उत्तराखंड हाफ मैराथन 17 को, होगी इनामों की बौछार

थ्रिल जोन ट्रस्ट व स्वारात्मिका की ओर से 17 सितंबर को उत्तराखंड हाफ मैराथन ‘रन अगेंस्ट ड्रग एब्यूज’ का आयोजन किया जा रहा है। तीन वर्गों में होने वाली मैराथन में पांच लाख रुपये की इनामी राशि रखी गई।

प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में थ्रिल जोन के संस्थापक पीसी कुशवाहा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दौड़ तीन, दस व 21 किमी वर्ग में आयोजित होगी। तीन किमी दौड़ पवेलियन मैदान से शुरू होकर सुभाष रोड, क्रास रोड मॉल, बहल चौक से वापस राजपुर रोड गांधी पार्क होते हुए पवेलियन मैदान में संपन्न होगी।

10 किमी में दौड़ पवेलियन मैदान से शुरू होकर सुभाष रोड, ईसी रोड, राजपुर रोड, कैनाल रोड, बाल सुंदरी मंदिर से वापस राजपुर रोड, दिलाराम चौराहा, एस्लेहॉल चौक, गांधी पार्क होते हुए पवेलियन मैदान पर समाप्त होगी।

21 किमी दौड़ पवेलियन मैदान से सुभाष रोड ईसी रोड कैनाल रोड, बाला सुंदरी मंदिर सहस्रधारा हेलीपैड से यू टर्न लेकर वापस पवेलियन मैदान में संपन्न होगी। दौड़ का शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे।

इस दौरान सब टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो एफआइआर की अदाकारा कविता कौशिक भी मौजूद रहेंगी। मैराथन में 15 अंतरराष्ट्रीय स्तर के धावक भी प्रतिभाग कर रहे हैं। स्वारात्मिका के संस्थापक अमित रावत ने बताया कि राज्य में नशाखोरी के खिलाफ हमारा यह छोटा सा प्रयास है ताकि युवा नशा छोड़ तरक्की की राह पर चले।

प्रथम तीन स्थान की पुरस्कार राशि (रुपये में) 

21 किमी (महिला-पुरुष)

18-40 आयु वर्ग: 50000, 30000, 20000

40-50 आयु वर्ग: 25000, 20000, 15000

50 प्लस आयु वर्ग: 20000, 15000, 10000

10 किमी (महिला-पुरुष) 

ओपन वर्ग: 20000, 15000, 10000

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button