राम मंदिर में पकड़ा गया कश्मीरी अबू शेख, खुफिया एजेंसियों से मिले अहम इनपुट

अयोध्या स्थित राम मंदिर में संदिग्ध व्यक्ति के मिलने के बाद पुलिस देर रात तक इंटेलिजेंस ब्यूरो, सीआरपीएफ समेत कश्मीर की अन्य एजेंसियों के संपर्क में रही। पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी एजेंसियों ने पकड़े गए व्यक्ति के संदिग्ध गतिविधियों में शामिल न होने के संकेत दिए हैं। फिर भी पुलिस इसे लेकर अलर्ट है।
पुलिस की छानबीन में पता चला कि पकड़ा गया अबू अहमद शेख शनिवार की सुबह पटना से आगरा जाने वाली एक ट्रेन से अयोध्या पहुंचा था। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से ट्रेन से उतरकर वह सीधे राम मंदिर गया था। उसके परिजनों से भी पुलिस ने संपर्क साधा है। पता चला है कि वह काफी पहले से अखरोट बेचने का काम करता था और मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखता है। परिजनों ने भी उसे मानसिक मंदित बताया है। पुलिस ने उसके बेटे को बुलाया है, जो वहां से रवाना हो चुका है।
मामले के बाद जिले में पुलिस ने सक्रियता बढ़ाई है। अयोध्या धाम के दोनों पुलिस थानों में सघन छानबीन शुरू हुई है। बाहर से आकर जिले में किसी तरह का कारोबार करने वाले सभी व्यक्तियों का सत्यापन कराया जा रहा है। ठेले-खोमचे और फेरी लगाने वालों पर विशेष नजर है। वह कहां रहते हैं, उनकी गतिविधि क्या है आदि की जानकारी ली जा रही है।
उन्हें शरण देने वालों से भी पूछताछ की जा रही है। अयोध्या धाम के सभी होटल, धर्मशालाओं आदि में ठहरे लोगों का सत्यापन किया गया है। संचालकों को सभी आगंतुकों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की हिदायत दी गई है।




