देश-विदेश

भारत-कनाडा का रिश्तों को और गहरा करने का वादा

भारत और कनाडा ने आपसी रिश्तों को और गहरा करने का फैसला किया। जोहनिसबर्ग में जी20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की मुलाकात में व्यापार, निवेश, टेक्नोलॉजी और रक्षा समेत कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी। दोनों देशों ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 70 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य तय किया है। अभी यह आंकड़ा करीब 30 अरब डॉलर है।

भारत में निवेश को लेकर रुचि दिखा रहे कनाडाई पेंशन फंड’
पीएम मोदी ने बताया कि कनाडाई पेंशन फंड भारत में निवेश को लेकर मजबूत रुचि दिखा रहे हैं। दोनों देशों ने रक्षा और अंतरिक्ष सहयोग बढ़ाने की दिशा में भी कदम आगे बढ़ाने पर सहमति दी। इसके साथ ही भारत-ऑस्ट्रेलिया-कनाडा के बीच नई त्रिपक्षीय टेक्नोलॉजी और इनोवेशन साझेदारी (एसीआईटीआई) की घोषणा को नेताओं ने नए दौर की शुरुआत बताया। जल्द ही उच्च महत्वाकांक्षी व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (सीईपीए) पर बातचीत शुरू होगी।

इटली के साथ आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त पहल
प्रधानमंत्री मोदी ने इतालवी पीएम जॉर्जिया मेलोनी से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, नवाचार, एआई और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। सबसे अहम बात यह रही कि दोनों देशों ने आतंकवाद के वित्तपोषण पर लगाम लगाने के लिए संयुक्त पहल की घोषणा की। यह पहल दुनिया भर में आतंकवाद की जड़ों को कमजोर करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

जापान के साथ नवाचार, रक्षा और व्यापार पर नई रफ्तार
पीएम मोदी की जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची से बातचीत भी सकारात्मक रही। दोनों देशों ने एआई, सेमीकंडक्टर्स, महत्वपूर्ण खनिजों, टेक्नोलॉजी और रक्षा क्षेत्रों में सहयोग को और आगे ले जाने की बात कही। पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत–जापान की मजबूत साझेदारी दुनिया के बेहतर भविष्य के लिए जरूरी है।’

दक्षिण अफ्रीका के साथ ग्लोबल साउथ की आवाज
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के साथ मुलाकात में भारत और दक्षिण अफ्रीका ने ग्लोबल साउथ की आवाज को दुनिया में और बुलंद करने पर जोर दिया। दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, खनन, कौशल विकास के आदान-प्रदान और तकनीकी सहयोग को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

जी20 में भारत की प्राथमिकताओं को मिली गूंज
जोहनिसबर्ग में अपनाए गए जी20 घोषणा- पत्र में भारत की प्राथमिकताओं, जैसे आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक अभियान, जलवायु संकट से निपटने के लिए वित्त जुटाने और ग्लोबल साउथ की चिंताओं, को मजबूत समर्थन मिला। पीएम मोदी ने आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा और डब्ल्यूटीओ प्रमुख न्गोजी ओकोंजो-इवेला से भी मुलाकात कर वैश्विक अर्थव्यवस्था और व्यापार सुधारों पर चर्चा की।

Related Articles

Back to top button