सीएम योगी आज गोरखपुर से करेंगे स्वदेशी मेलों की शुरुआत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को गोरखपुर से स्वदेशी मेले की औपचारिक शुरुआत करेंगे, जिसके राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजन किया जाएगा। स्वदेशी मेले का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करना, उद्योगों को बढ़ावा देना और ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाना है। हालांकि, कई जनपदों में बृहस्पतिवार से ही स्वदेशी मेले की अनौपचारिक शुरुआत हो गई है, लेकिन योगी शुक्रवार को गोरखपुर से इसकी औपचारिक शुरुआत करेंगे।
एक बयान के अनुसार, दस दिवसीय स्वदेशी मेलों का आयोजन शहर के व्यवसायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण और उपयुक्त स्थलों पर किया जा रहा है, ताकि आम जनता सुगमता से पहुंच सके और सक्रिय रूप से सहभागिता कर सके। उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के अंतर्गत जनपद स्तर पर स्वदेशी मेलों के आयोजन के निर्देश जारी किए गए हैं। आयोजन के दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री समेत अन्य जनपद प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया गया है। प्रत्येक जनपद के उपायुक्त उद्योग नोडल अधिकारी के रूप में मेले की व्यवस्था देखेंगे और जिलाधिकारी से मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए मेले की गरिमा एवं गुणवत्तापूर्ण आयोजन सुनिश्चित कर रहे हैं।