उत्तर प्रदेश

यूपी: दिवाली से पहले यात्रियों को अमृत भारत एक्सप्रेस का तोहफा

दिवाली और छठ पूजा से पहले रेलवे ने शहरवासियों को साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस का तोहफा दिया है। ये ट्रेन अजमेर के मदार जंक्शन से दरभंगा (बिहार) के बीच चलेगी। आगरा रेल मंडल में हर शनिवार और सोमवार को ईदगाह स्टेशन पर इसका ठहराव होगा।

रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया है। इसका ट्रायल रन पूरा हो चुका है। 3 अक्तूबर को ट्रेन संख्या 19623 मदार स्टेशन से चलेगी और शनिवार को आगरा के ईदगाह जंक्शन पर पहुंचेगी। यहां से चलकर ट्रेन रविवार को दरभंगा पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि दरभंगा से ट्रेन संख्या 19624 रविवार को रवाना होगी और सोमवार को ईदगाह जंक्शन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के आठ, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 12, एसएलआर के दो समेत कुल 22 कोच लगाए गए हैं। इसकी अधिकतम गति 110 से 130 किमी होगी।

लोगों को काफी राहत मिलेगी
रेलवे सलाहकार समिति की सदस्य निधि अग्रवाल ने बताया कि अमृत भारत ट्रेन से आगरा के लोगों को काफी राहत मिलेगी। ये आगरा रेल मंडल की पहली अमृत भारत ट्रेन है। इस ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button