व्यापार

अगले हफ्ते खुलेंगे 5 नए आईपीओ, अभी से ₹160 तक चल रहा GMP

अगले हफ्ते 5 नए आईपीओ (Upcoming IPO Next Week) शेयर बाजार में आएंगे। इनमें से दो मेनबोर्ड और 3 एसएमई कैटेगरी के होंगे। जो कंपनियां अपने-अपने आईपीओ अगले हफ्ते लाने जा रही हैं, उनमें टेकडी साइबरसिक्योरिटी (TechD Cybersecurity IPO), यूरो प्रतीक सेल्स (Euro Pratik Sales IPO), संपत एल्युमिनियम (Sampat Aluminium IPO), वीएमएस टीएमटी (VMS TMT IPO) और जेडी केबल्स (JD Cables IPO) शामिल हैं।

आगे जानिए इन सभी आईपीओ की डिटेल और चेक करें किसका GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) सबसे अधिक चल रहा है।

टेकडी साइबरसिक्योरिटी (TechD Cybersecurity IPO)
कब खुलेगा – 15 सितंबर
कब होगा बंद – 17 सितंबर
प्राइस बैंड – 183-193 रुपये
कैटेगरी – एसएमई
GMP – 160 रुपये


यूरो प्रतीक सेल्स (Euro Pratik Sales IPO)
कब खुलेगा – 16 सितंबर
कब होगा बंद – 18 सितंबर
प्राइस बैंड – 235-247 रुपये
कैटेगरी – मेनबोर्ड
GMP – 0


संपत एल्युमिनियम (Sampat Aluminium IPO)
कब खुलेगा – 17 सितंबर
कब होगा बंद – 19 सितंबर
प्राइस बैंड -114-120 रुपये
कैटेगरी – एसएमई
GMP – 18 रुपये


वीएमएस टीएमटी (VMS TMT IPO)
कब खुलेगा – 17 सितंबर
कब होगा बंद – 19 सितंबर
प्राइस बैंड – 94-99 रुपये
कैटेगरी – मेनबोर्ड
GMP – 20 रुपये


जेडी केबल्स (JD Cables IPO)
कब खुलेगा – 18 सितंबर
कब होगा बंद – 22 सितंबर
प्राइस बैंड – 144-152 रुपये
कैटेगरी – एसएमई
GMP – 25 रुपये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button