50% टैरिफ से धड़ाम हुए ये शेयर, कृषि और कपड़ा कारोबार से जुड़ी कंपिनयों में बिकवाली

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय सामानों के आयात पर लगने वाला 50 फीसदी टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो चुका है और 28 अगस्त को शेयर बाजार में इसका असर देखने को मिल रहा है। मार्केट आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा तकलीफ उन कंपनियों के शेयरों में देखने को मिल रही है जिन पर इस 50 प्रतिशत टैरिफ का सीधा असर हुआ है। दरअसल, कपड़ा और झींगा कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है।
भारतीय आयातों पर 50 प्रतिशत टैरिफ सभी एशियाई देशों की तुलना में काफी अधिक है। बांग्लादेश और वियतनाम, जो अमेरिका में भारतीय कपड़ा निर्यातकों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं, वे 20 प्रतिशत टैरिफ का भुगतान करेंगे। इस हायर टैरिफ के चलते भारत से अमेरिका को कपड़ा निर्यात वाली कंपनियों पर गहरा प्रभाव पड़ने की संभावना है।
इन शेयरों में भारी गिरावट
50 फीसदी टैरिफ के चलते केपीआर मिल और रेमंड लाइफस्टाइल के शेयर शुरुआती कारोबार में लगभग 3 प्रतिशत गिर गए, जबकि गोकलदास एक्सपोर्ट्स में लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट आई। वेलस्पन लिविंग के शेयरों में लगभग 2 प्रतिशत और ट्राइडेंट के शेयरों में 1 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट आई।
झींगा फ़ीड कारोबार से जुड़ी कंपनियां भी अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका में आयात से हासिल करती हैं, इसलिए, हायर टैरिफ का उनके मार्जिन पर गहरा असर पड़ने की संभावना है। शुरुआती कारोबार में एपेक्स फ्रोजन फूड्स के शेयरों में लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि अवंती फीड्स के शेयरों में लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट आई। अवंती फीड्स ने जनवरी-मार्च तिमाही में अपने कुल राजस्व का 77 प्रतिशत उत्तरी अमेरिकी बाजार से अर्जित किया था, जबकि एपेक्स फ्रोजन ने कुल राजस्व का 53 प्रतिशत अमेरिका से हासिल किया।