खेल

भारत-पाक सेमीफाइनल में नहीं भिड़े तो… फाइनल में किस टीम को मिलेगी एंट्री? यहां आसानी से समझें

भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर सुर्खियों में हैं, क्योंकि दोनों टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने होने जा रही हैं। World Championship of Legends (WCL 2025 Semi-Final) के सेमीफाइनल में इंडिया चैंपियंस ने एंट्री कर ली है, जहां अब सेमीफाइनल में उसका सामना पाकिस्तान से है।

लेकिन सबसे बड़ा सवाल अब ये है कि क्या पाकिस्तान के खिलाफ वाकई इंडिया चैंपियंस की टीम मैच खेलेगी?

इससे पहले क्योंकि इसी टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था और वह मैच रद्द हो गया था। अब अगर एक बार फिर भारत-पाक मैच बॉयकॉट होता है तो इससे किस टीम फाइनल में पहुंचेगी, आइए जानते हैं?

Ind vs Pak: अगर फिर भारत-पाक मैच बॉयकॉय हुआ तो क्या होगा?
WCL 2025 के लीग स्टेज में जब भारत-पाक (Ind vs Pak) की टीमें भिड़ने वाली थीं, तो भारतीय खिलाड़ियों ने मैच से हटने का फैसला लिया था और इसके बाद मुकाबला रद्द कर दिया गया था। बताया गया कि यह फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया था।

लेकिन अब WCL 2025 के सेमीफाइनल में जब भारत (India vs Pakistan) का सामना पाकिस्तान से होना है, तो ये सवाल तेज हो रहा है कि क्या इस बार भी मैच को बॉयकॉट कर दिया जाएगा?

अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान को सीधे फाइनल में एंट्री मिल जाएगी, क्योंकि वो लीग स्टेज में टॉप पर मौजूद है। वहीं, इस स्थिति में भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। हालांकि, अब तक इस मैच के रद्द होने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

WCL 2025 की सेमीफाइनलिस्ट टीमें
WCL 2025 के लीग स्टेज के बाद टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया हैं।
पहले सेमीफाइनल में पहले स्थान की टीम (पाकिस्तान चैंपियंस) का मुकाबला चौथे स्थान की टीम (इंडिया चैंपियंस) से है।
दूसरे सेमीफाइनल में दूसरे (साउथ अफ्रीका चैंपियंस) और तीसरे स्थान की टीम (ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस) से हैं।

WCL 2025 Semi-Final Match Details:
पहला सेमीफाइनल: भारत बनाम पाकिस्तान (Ind vs Pak)- 31 जुलाई
दूसरा सेमीफाइनल: साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS)- 31 जुलाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button