उत्तराखंड

जिला क्षय नियंत्रण समिति देहरादून व रोटरी क्लब द्वारा टी0बी0 जन जागरूकता अभियान चलाया गया

देहरादून: रोटरी क्लब व जिला क्षय नियंत्रण समिति देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में वेलनेश सेंटर कोरोनेशन अस्पताल के परिसर में टी0बी0 जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाॅ0 अर्चना श्रीवास्तव महानिदेशक स्वास्थ्य, डाॅ0 अंजली नौटियाल निदेशक राष्ट्रीय कार्यक्रम, डाॅ0 वागीश काला राज्य क्षय नियंत्रण अधिकारी एवं रोटरी क्लब के अधिकारियों द्वारा किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम के बारे में कोरोनेशन अस्पताल तथा कार्यक्रम के समन्वयक डाॅ0 अजीत गैरोला द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं सामाजिक संगठनों की टी0बी0 उन्मूलन हेतु सक्रिय सहयोग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। इसके बाद राज्य क्षय नियंत्रण अधिकारी डाॅ0 वागीश काला ने प्रदेश में सरकार द्वारा चलाये जा रहे राज्य क्षय नियंत्रण कार्यक्रम तथा कार्यक्रम के तकनीकी पहलुओं को विस्तारपूर्वक बताया।

मुख्य अतिथि डाॅ0 अर्चना श्रीवास्तव महानिदेशक, स्वास्थ्य द्वारा आईएमए, रोटरी क्लब सहित अन्य सभी सामाजिक संगठनों से अपील की गयी कि आज भारत सरकार टी0बी0 उन्मूलन हेतु कई नई योजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है। टी0बी0 जांच हेतु सी0बी0 नाॅट की सुविधा पूरे प्रदेश में प्रदान की जा रही है। टी0बी0 के नोटिफिकेशन सम्बन्धी सभी शासनादेश समस्त जिलों के माध्यम से लोगों तक जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अब टी0बी0 मरीजो को न्यूट्रिशयन सपोट के लिए 500 रूपये प्रतिमाह पोषाहार-भत्ता के रूप में प्रदेश में भी प्रारंभ कर दिया गया है। अतः मेरी सभी से अपील है कि वे बढ़ चढकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

डाॅ0 एस0 फारूख़, उपमण्डलाध्यक्ष रोटरी इण्टरनेशनल द्वारा रोटरी क्लब की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्हांेने सरकार द्वारा चलाये जा रहे टी0बी0 उन्मूलन हेतु कार्यक्रमों की प्रशंसा की तथा कहा कि क्लब द्वारा समय-समय पर टी0बी0 जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय सहयोग प्रदान किया जायेगा। टी0बी0 जन जागरूकता अभियान में डाॅ0 अंजली नौटियाल डायरेक्टर एनएचएम, डाॅ0 एस0जी0 सेठी अध्यक्ष आई0 एम0 ए0, डाॅ0 एस0 के0 गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून, डाॅ0 एल0 डी0 पुनेठा, डाॅ0 सुधीर पाण्डेय जिला क्षय रोग अधिकारी देहरादून द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया। कार्यक्रम में डाॅ0 संजीव कटारिया, श्री प्रशांत चैधरी, डाॅ0 अंशु श्रीवास्तव, श्री अनूप मंमगई, श्री अनिल सती सहित कई चिकित्सा अधिकारी व रोटरी क्लब के सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button