उत्तर प्रदेश

संजय गॉंधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में विश्व टी0बी0 दिवस का आयोजन

लखनऊ: प्रति वर्ष के भॉंति इस वर्ष भी संजय गॉंधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के माइक्रोबायोलॉंजी तथा पल्मोनरी विभाग द्वारा टेलीमेडिसिन में विश्व टी0बी0 दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय सी0एम0ई0 का आयोजन 22 मार्च 2018 को किया जा रहा है। विश्व टी.बी. दिवस विश्व भर में इस उद्देश्य से मनाया जाता है कि समाज में टी0बी0 रोग और उसके उपचार के प्रति जागरूकता बढे। जिससे टी0बी0 रोग की रोकथाम हो तथा यदि इस रोग से कोई पीड़ित है तो उसका समुचित इलाज कराने के साथ-साथ स्वास्थ्य प्रबन्धन के बारे में भी जानकारी दी जाये। सरकार द्वारा टी.बी. के इलाज हेतु कई योजनायें एवं सहायता उपलब्ध हैं जिसकी जानकारी के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जाता है तथा चिकित्सा संस्थानों में (ब्डम्द्ध का आयोजन करके चिकित्सकों को इस रोग के उपचार जॉंच व निदान हेतु नये अनुसंधान एवं तकनीक की जानकारी दी जाती है।

विश्व टी.बी. दिवस 2018 का थीम है टी.बी. मुक्त समाज के लिये मार्गदर्शकों की आवश्यकता। संजय गाँघी आयुर्विज्ञान संस्थान में इस दिवस को मनाने हेतु एक (ब्डम् का आयोजन 22 मार्च 2018 को किया गया है। इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता जाने-माने टी.बी. रोग विशेषज्ञ के0जी0एम0यू0 के पल्मोनरी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डा0 सूर्यकान्त, प्रो0 टी0एन0 ढोल, माईक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष, डा0 उमेश त्रिपाठी चिकित्सीय सलाहकार ॅभ्व् – त्छज्ब्च्, डा0 सरमन सिंह, विभागाध्यक्ष, माईक्रोबायोलॉजी, ।प्प्डै नई दिल्ली, डा0 डी0 बेहरा, विभागाध्यक्ष पल्मोनरी मेडिसिन, पी0जी0आई0 चण्डीगढ़ होंगे तथा कई अन्य विशिष्ठ चिकित्सक भाग लेंगे। इस कार्यक्रम की आयोजक सचिव माइक्रोबायोलॉजी विभाग की एसोसियेट प्रोफेसर डा0 रिचा मिश्रा हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 11.45 पर किया जायेगा। जिसके पूर्व में डा0 डी0 बेहरा त्छज्ब्च् पर एक अपडेट प्रस्तुत करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button