उत्तर प्रदेश

श्री गोरखनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग के शपथ समारोह में पहुंचे योगी

गोरखपुर। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् गोरखपुर द्वारा संचालित गुरु श्री गोरखनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग का सेवा शपथ समारोह रविवार को सम्पन्न हुआ। श्री गोरखनाथ मन्दिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक रहे, समारोह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहें। समारोह के विशिष्ठ अतिथि दीनदयाल उपाध्याय, गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति प्रोफेसर वीके सिंह रहे।निदेशक बिग्रेडियर डा. केपीबी सिंह के मुताबिक गुरू श्री गोरखनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग में एएनएम एवं जीएनएम पाठ्यक्रम की 460 प्रशिक्षु अध्ययनरत हैं। इनमें से प्राथमिक पाठ्यक्रम पूर्ण करने वाली 120 नर्सिंग और बीएससी (नर्सिंग) की पढ़ाई करने वाली बेसिक की 30 प्रशिक्षुओ ने सेवा का शपथ लिया। इस शपथ समारोह के बाद नर्सिंग प्रशिक्षु चिकित्सकीय अनुभव के लिए रोगी की सेवा हेतु अधिकृत हुई। प्रतिवर्ष होने वाला यह सेवा-शपथ ग्रहण समारोह नर्सिंग कालेज का सर्वाधिक पवित्र एवं गरिमामयी आयोजन होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button