उत्तराखंड

तत्काल फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश

देहरादून। पीक आवर में प्रत्येक थानाध्यक्ष अपने थाना क्षेत्रों में पडने वाले मुख्य मार्गों में ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन करने के लिए अपनी टीम के साथ सड़क पर तैनात रहेगा तथा सर्किल ऑफिसर भी अपने-अपने सर्किल में यातायात व्यवस्था के साथ ही थाना क्षेत्रों में ट्रैफिक डूयूटी में लगे पुलिस बल समय-समय में चौंकिग करना सुनिश्चित करेगें। यह आदेश डीआईजी गढ़वाल पुष्पक ज्योति ने रेंज कार्यालय में ट्रैफ्रिक व्यवस्था को पटरी पर लाने को करी। उन्होंने निर्देश दिये कि नगर निगम व पुलिस की सयुक्त टीम गाठित कर समय-समय पर संयुक्त अभियान चलाकर कर तत्काल फूटपाथों में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये। खासकर प्रिन्स चौक से द्रोण होटल के बीच दोनों तरफ फुटपाथ/सड़क पर अतिक्रमण, जिसमें वर्कशॉप/पार्टस की दुकानों के कारण गाड़िया खड़ी होने से यातायात बाधित हो जाता है। डीआईजी ने कहा कि पीक ऑवर में प्रत्येक थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पडने वाले मुख्य-मुख्य मार्गो में ट्रैफ्रिक व्यवस्था का संचालन करें। पुष्पक ज्योति ने कहा सर्किल ऑफिसर भी अपने-अपने सर्किल में यातायात व्यवस्था के साथ ही थाना क्षेत्रों में ट्रैफिक डूयूटी में लगे पुलिस बल समय-समय में चौंकिग करना सुनिश्चित करें और आदेश दिये कि दून अस्पताल के बाहर रोड़ पर स्कूटर मोटर साईकिल पार्क है,इस सम्बन्ध में मेरे द्वारा पूर्व में भी निर्देश दिये,जबकि पास में ही पुलिस कार्यालय में पार्किग स्लाट उपलब्ध है। सी0ओ कोतवाली को निर्देश दिये गये कि दून अस्पताल के बाहर रोड पर कोई भी वाहन खड़े न होने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि तहसील चौक,इनामुलल्ला बिल्डिंग, प्रिन्स चौक, दून चौक, सहारनपुर चौक पर कॉर्ड लैस माईक द्वारा यातायात कन्ट्रोल किया जाये। पीक ऑवर में ट्रैफिक का दबाव होने पर तत्काल सम्बन्धित थाना/कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर आने व जाने वाले मुख्य मुख्य मार्गो को खोल दिया जाये ताकि ट्रैफिक का दबाव पर नियंत्रण किया जा सके। डीआईजी ने अधिकारियों को आदेश किये कि कोर्ट परिसर जाने के लिये आई0एस0बी0टी0 की तरफ से आने वाले वाहन सहारनपुर चौक,प्रिन्स चौक से डायवर्ट कर छप्पन भोग हरिद्वार रोड से जाने के निर्देश दिये गये तथा निम्न आदि स्थानों पर साईन बोर्ड व व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से आने वाले वाहनों को छप्पन भोग से कोर्ट जाने का रास्ते से ट्रैफिक डाईवर्ट किया जाये और प्रिन्स चौक पर विक्रमों के झुंड लगने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये,साथ ही प्रिन्स चौक में लैफ्ट टर्न पूर्णतय फ्री भी कराया जाये। पुष्पक ज्योति ने कहा कि आढ़त बाजार में सुबह से शाम सड़क पर गाडियों की लोडिंग अनलोडिंग होती रहती है, जिससे मुख्य यातायात बाधित होता है, साथ ही दुकानों का सामान बाहर तक रखा गया है, सड़क पर अतिक्रमण करने के कारण यातायात बाधित होता है, ऐसी दशा में तत्काल सम्बन्धित थाना पुलिस द्वारा पुलिस एक्ट में चालान किया जाये तथा घंटाघर से एस्लेहॉल चौक, दिलाराम तक सड़क के दोनो ओर फुटपाथ पर अवैध पार्किग,राजपुर रोड पर जाम लगने की स्थिति होने समय से समुचित पुलिस बल तैनात करें। इस दौरान निवेदिता कुकरेती कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक के साथ ही थानाध्यक्ष डालनवाला, थानाध्यक्ष पटेलनगर के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button