उत्तराखंड

दून में अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद

देहरादून। राजधानी दून में नगर निगम हो या फिर सिंचाई विभाग यहां तक की वन विभाग की सैंकडो हेक्टयेर जमीन पर अवैध कब्जे हो चुके है। इन विभागों की लापरवाही का नतीजा है कि अब सम्बंधित विभागों की जमीन पर पक्के निर्माण तक किये जा चुके है।जिन्हे हटाने में विभागों के पसीने छूट रहे है।अतिक्रमणकारियों की नजर पहले से ही नदियों के किनारे खाली पड़ी जमीनों पर रही है जहाँ अवैध कब्जे किये जा चुके है जिसके चलते अब नदियां भी सिकुड़ती जा रही है। अवैध कब्जे का एक और नया मामला रायपुर क्षेत्र के महत्वपूर्ण क्षेत्र सहस्त्रधारा रोड के हिलव्यू अपार्टमेंट के पास का है। इस अपार्टमेंट से कुछ ही दूरी पर टृचिंग ग्राउंड है जहां पर नगर निगम पार्क बनाने की तैयारी कर रहा है उसी के सामने सैंकडो लोग ना केवल कब्जे कर रहे है बल्कि इस पर पक्के निर्माण तक किये जा चुके है । एक व्यक्ति ने तो प्तफर्जी दस्तावेजों के आधार पर नदी को पाटकर पुश्ते का निर्माण भी कर लिया है और प्लाटिंग भी कर डाली। कब्जे कराने वाले लोग कौन है और कहाँ से है यह भी सब को पता है, जिस तरह से इस जगह पर धड़ल्ले से कब्जे किये जा रहे है उससे हिलव्यू अपार्टमेंट के साथ आसपास रहने वाले लोगों की सुरक्षा को आने वाले समय में खतरा पैदा हो सकता है। इन अवैध कब्जों पर रोक लगाने में राजस्व विभाग अभी तक खानापूर्ति से आगे नही बढ पाया है। पूरे मामले में लिप्त जनप्रतिनिधि जिन्होंने कुछ ही समय पहले भाजपा का दामन थामा है, अपने लैटरपेड पर लिख कर धड़ल्ले से बिजली पानी के कनेक्शन के लिए संबंधित विभागों पर दबाव बनाने का काम कर रहे हैं ताकि आगामी निकाय चुनाव में इनके वोट बनवाकर अपनी कुर्सी सलामत रखी जा सके। डीएम साहब नदियों के किनारे बसने वाले कॉलेज व स्कूलों की कराई जाए जमीनों की पैमाइश आखिर यह नदियों के किनारे लेते हैं तीन से चार बीघा जमीन और हथिया लेते हैं कई कई बीघा जमीन और बताते चलते हैं । कई क्षेत्रों में विभाग से मिलकर गांव के प्रधान व पार्षद कर रहे हैं मोटी कमाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button