युद्धभूमि में कोई रनरअप नहीं होता: ले. जनरल झा
देहरादून : पासिंग आउट परेड (पीओपी) से पहले भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) के जेंटलमैन कैडेट्स के लिए खुद पर गर्व करने का एक और मौका था। यह अवसर था आइएमए की अवॉर्ड सेरेमनी का, जिसमें कैडेट्स को प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड दिए गए। कैडेट्स को अवॉर्ड प्रदान करते हुए आइएमए के कमांडेंट ले. जनरल एसके झा ने उनमें जोश भी भरा।
पासिंग आउट कोर्स-141 रेगुलर, 124 टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी) और 25 यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम कोर्स (यूईएस) की अवॉर्ड सेरेमनी आइएमए के ऐतिहासिक खेत्रपाल ऑडिटोरियम में आयोजित की गई। इस खास अवसर पर कमांडेंट ले. जनरल एसके झा ने प्रशिक्षण में उत्कृष्टता का परिचय देने वाले कैडेट्स को मेडल, ट्रॉफी और विभिन्न प्रमाण पत्र प्रदान किए।
उन्होंने कैडेट्स में जोश भरते हुए सेना के भावी अफसरों को देश की आन, बान और शान की रक्षा के मूलमंत्र दिए। साथ ही उन्होंने किसी भी परिस्थिति से सामना करने, बदलाव को आत्मसात करने, अपने और परिवार से पहले देश को रखने और तकनीक में दक्षता हासिल करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि युद्धभूमि में कोई रनरअप नहीं होता है। हमेशा आगे बढ़ने और जीतने की भावना के साथ देश के सम्मान को बचाए रखना ही परम धर्म होना चाहिए।
विदेशी कैडेट को यूटीयू का डिप्लोमा
आइएमए में प्रशिक्षण के दौरान विदेशी कैडेट्स को उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से मिलिट्री स्टडीज में डिप्लोमा कराया जाता है। अवॉर्ड सेरेमनी में इसी के तहत विदेशी कैडेट्स को उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके गर्ग ने डिप्लोमा प्रदान किया।
कैडेट्स को मिला उत्कृष्टता सम्मान
-पैराशूट रेजीमेंट मेडल, सार्थक यादव
-नौ जीआर मेडल, समर्थ
-सिख रेजीमेंट सिल्वर मेडल, पीयुक्ष दुबे
-डोगरा रेजीमेंट एंड स्काउट विंग मेडल, जयदीप राजपूत
-मराठा एलआइ मेडल, चंद्रकांत आचार्य -राजपूत रेजीमेंट मेडल, अमरप्रीत सिंह
-सिख एलआइ सिल्वर मेडल, रिपुदमन सिंह गौराया
-कॉर्पस ऑफ सिग्नल्स मेडल, समीर मलिक
-राजपूत राइफल मेडल, अमरप्रीत सिंह
-ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स मेडल, अक्षय पाटिल
-जाट रेजीमेंट सिल्वर मेडल, चंद्रकांत आचार्य
-एएससी मेडल, कर्मजोत सिंह ढिंडसा
-फाइव जीआर (एफएफ) मेडल, पंकज कौशिक
-सैम मानेकशॉ मेडल, प्रभात राय
यह ट्रॉफी दी गई
-राजा ऑफ फरीदकोट, अरुणेंद्र कुमार मिश्रा
-ग्रेनेडियर्स ट्रॉफी, प्रभात राय
-मोटिवेशन ट्रॉफी, अमरप्रीत सिंह
-महाराजा शैतान सिंह, अविनाश
-डेक्कन हॉर्स, गौरव अहलावत
-आठवीं कोर्स री-यूनियन, प्रवीण शर्मा
रॉलिंग ट्रॉफी इन्हें मिली, ट्रॉफी, कंपनी/बटालियन
सर एलविन एजरा, नौसेरा
दि नवाब ऑफ जोरा, सिंगरह
इंटर कंपनी फिजिकल ट्रेनिंग कप, इंफाल
3वीं गोरखा रेजीमेंट, सैंगरो
बर्मा आर्मी, कोहिमा
एयर चीफ मार्शल दिलबाग सिंह, पूंछ
चीफ ऑफ नेवल स्टाफ, सिंहगढ़
सेंट्रल इंडियन हॉर्स, जोजिला
पीबीजी ट्रॉफी, कोहिमा कंपनी
गवर्नर ऑफ उत्तराखंड, मेकटिला
एडीजी एई ट्रॉफी, जोजिला
इंटीरियर इकॉनोमी, सैंगरो
आर्मी कमांडर आरट्रैक बैनर, मेकटिला
कुमाऊं ट्रॉफी, नौसेरा


