उत्तराखंड
शॉर्ट सर्किट के घर में लगी आग, सारा सामान राख
नैनीताल : हनुमानगढ़ी में शॉर्ट सर्किट के चलते एक घर में आग लग गई। आग से घर का सारा सामान राख हो गया। किसी तरह दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
हनुमानगढ़ी निवासी कमला देवी के घर के कमरे में बिजली के स्विच में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग से बिस्तर, बेड, कुर्सियां व अन्य सामान जल गया।
आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाई। आग से करीब एक लाख रुपये कीमत का समान जल गया।