उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव के सामने छात्र नेता ने सीएम योगी आदित्यनाथ को कहा अनपढ़ व जाहिल

लखनऊ   इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रत्रसंघ के चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद बेअंदाज हो रहे समाजवादी छात्रसभा के छात्रों को आज पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तहजीब का पाठ पढ़ाया। अखिलेश यादव ने आज इन छात्र नेताओं को पार्टी कार्यालय में सम्मानित किया। इसी दौरान एक नेता ने जब सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया तो अखिलेश यादव ने उसको डपट भी दिया।

अखिलेश यादव ने कहा कि मैं उसके शब्द वापस ले रहा हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव जीतने वाले समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों का आज लखनऊ में सपा कार्यालय पर सम्मान किया गया। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी विजेताओं को बधाई दी।

सभी विजेताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अखिलेश यादव और पार्टी के प्रति आभार व्यक्त किया और अखिलेश को इलाहाबाद विश्वविद्यालय आने का निमंत्रण दिया। इलाहाबाद छात्रसंघ चुनाव में जीत दर्ज करने वाले अवनीश यादव,चंद्रशेखर चौधरी, भरत सिंह, अवधेश पटेल को आज पार्टी कार्यालय में सम्मानित किया गया।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व उपाध्यक्ष और सपा नेता आदिल हमजा ने अखिलेश यादव के मंच पर मौजूद रहते समय सीएम योगी आदित्यनाथ को अनपढ़ और जाहिल कहा था। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व उपाध्यक्ष आदिल हमजा ने सीएम योगी को अनपढ़, जाहिल बताया। सपा नेता ने ये टिप्पणी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और वहां मौजूद लोगो के सामने की।

इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि मैं उस नौजवान के शब्द वापस लेता हूँ जिसने सीएम योगी आदित्यनाथ को कुछ बोला। इस दौरान छात्र सभा के पदाधिकारी ने मंच से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अनैतिक बयानबाजी की तो अखिलेश यादव ने तुरंत टोकते हुए उन्हें अपनी बात खत्म करने को कह दिया।

बाद में मीडिया को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मैं उस नौजवान के शब्द वापस लेता हूं। जिससे मुख्यमंत्री के बारे में गलत शब्द निकल गए। मैं यह बात भी कह सकता हूं कि सरकार के लोग किस पैमाने पर अन्याय कर रहे हैं। इसी नौजवान को किस भाषा का इस्तेमाल करके और किस तरह का व्यवहार करके जेल भेज दिया।

 

उन्होंने लखनऊ में एक बड़े छात्र सम्मेलन की भी घोषण की। आज समाजवादी पार्टी से जुड़े बड़ी संख्या में नौजवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने का कि देश में साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने का काम अगर कोई कर सकता है तो यही नौजवान करेंगे।

अयोध्या में दिवाली पर हुए कार्यक्रम पर एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने का कि पुष्पक विमान से जो राम सीता लाए थे, हमको भी उन्हीं के साथ बैठकर चाय पीने का मौका दें।

 

आगरा एक्सप्रेस-वे पर होने वाले एयर शो पर बोलते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार होती तो सबसे पहले मेरी कुर्सी वहां होती। देश का सबसे बेहतरीन एक्सप्रेस-वे हमने बनवाया, जिसका प्रयोग सेना कभी भी इमरजेंसी के वक्त कर सकती है। लेकिन मौजूदा सरकार के लिए यह राष्ट्रवाद नहीं है।

ताजमहल मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा कि जब मैं सीएम था तो पत्नी डिंपल के साथ फोटो खिचाई थी। मौजूदा सीएम भी आगरा जा रहे हैं, वो भी फोटो खिचाएंगे तो कैसा लगेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button