राष्ट्रीय
इराकी फौज ने शुरू की हविजा को मुक्त कराने की अंतिम जंग
बगदाद इराक की फौज ने देश के उत्तर में स्थित हविजा शहर को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) से मुक्त कराने के लिए बुधवार को अंतिम दौर की जंग शुरू कर दी। हविजा इराक के उन दो इलाकों में से एक है जो अब भी आइएस के कब्जे में हैं।
हविजा उत्तरी इराक के तेल संपन्न किरकुक शहर के पास स्थित है। आतंकियों ने हवाई हमलों से बचने के लिए इस क्षेत्र के तेल कुओं में आग लगा दी है। अमेरिका समर्थित इराकी बल दो दिन पहले 30 किमी दूर स्थित रशद एयर बेस पर नियंत्रण हासिल करने के बाद अब हविजा की ओर बढ़ रहे हैं। आतंकी इस बेस का इस्तेमाल प्रशिक्षण स्थल के तौर पर कर रहे थे। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इस इलाके में 78 हजार लोग फंसे हो सकते हैं। इराकी सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि आतंकी लोगों को इलाके से जाने से रोक रहे हैं। वे उन्हें ढाल बना सकते हैं।