राष्ट्रीय
पैसा कमाना है तो वारेन बफे की तरह सोचें
क्या आप भी अमीर बनना चाहते हैं? आप कहेंगे, यह भी कोई पूछने वाली बात है। तो हम जो बताने जा रहे हैं, उसे गौर से पढ़िए। अगर आपको पैसा कमाना है, तो अमीर लोगों के नक्शे कदम पर चलें। दरअसल, हम यहां आपको ऐसे-ऐसे शानदार टिप्स बताएंगे, जो दुनिया के तीसरे सबसे बड़े अमीर वारेन बफे अपनाते हैं।
हर दिन नई शुरुआत
अमीर बनने की पहली शर्त यह है कि जीवन में हमेशा एक व्यवसायी की तरह सोचिए। आप कोई भी काम करें तो लगे आपने इसे आज ही शुरू किया। हमेशा नए अवसरों को तलाशिए। वारेन बफे ने पहली बार सिर्फ 13 साल की उम्र में आयकर रिटर्न भरा था। उन्होंने सोडा से लेकर गोंद तक लोगों के घर-घर जाकर बेचे हैं।