उत्तराखंड
गांव में घुसा हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में मचा हड़कंप
देहरादून : बीती रात दून के आइटी पार्क के निकट डांडा लखौंड गांव में हाथियों का झुंड आ गया। इससे लोग दहशत में आ गए।
घटना बीती रात करीब दो बजे की है। हाथियों का झुंड आइटी पार्क के निकट ग्राम डांडा लखौंड में देररात आ धमके। हाथियों ने एक दुकान का शटर तोड़ दिया। ग्रामीणों ने किसी तरह हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। पहली बार क्षेत्र में हाथी दिखाई देने से लोग दहशत में हैं। वहीं, जोगीवाला रिंग रोड पर भी हाथियों का झुंड देखा गया।