खेल

उत्‍तराखंड के पांच शटलर भारतीय टीम की करेंगे अगुआई

देहरादून : बीडब्ल्यूएफ वर्ल्‍ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड के अंतरराष्ट्रीय शटलर लक्ष्य सेन भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। वहीं, एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड के चार शटलर भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

जकार्ता, इंडोनेशिया में नौ से 22 अक्टूबर तक बीडब्ल्यूएफ वर्ल्‍ड बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन होना है।

जूनियर नंबर वन शटलर लक्ष्य सेन ने पिछले वर्ष भी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्‍ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। अल्मोड़ा निवासी लक्ष्य ने इस साल बुल्गारिया सीनियर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में एकल वर्ग का खिताब जीता है। अब वह वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में जलवा बिखेरेंगे।

वहीं, म्यांमार में चार से आठ अक्टूबर तक आयोजित होने वाले एशियन अंडर-15 व अंडर-17 जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में सूबे के चार शटलर दमखम दिखाएंगे। इनमें धु्रव रावत, अदिति भट्ट, उन्नति बिष्ट व स्नेहा रजवार शामिल हैं। धु्रव रावत, अदिति भट्ट व स्नेहा रजवार साईं सेंटर अल्मोड़ा में साईं कोच डीके सेन की देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

वहीं लक्ष्य सेन साई सेंटर अल्मोड़ा और प्रकाश पादुकोण ऐकेडमी बेंगलुरु में प्रशिक्षण लेते हैं। उन्नति बिष्ट ने बैडमिंटन कोच दीपक रावत ने खेल का ककहरा सीखा है। वह दून और हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रही हैं। उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि धु्रव रावत वर्तमान में अंडर-17 एकल वर्ग में देश के नंबर वन शटलर हैं। बालिका अंडर-17 एकल वर्ग में उन्नति बिष्ट की देश में तीसरी और युगल वर्ग में छठी रैंकिंग हैं।

अदिति भट्ट अंडर-15 वर्ग में सातवीं और युगल में छठे नंबर पर हैं। इसके अलावा स्नेहा रजवार अंडर-15 एकल व युगल वर्ग में नेशनल रैंकिंग में आठवें स्थान पर है। उत्तराखंड के ही चयनित जोशी व तुषार भंडारी भारतीय टीम में रिजर्व में रखा गया है। सभी चयनित खिलाड़ी पांच अक्टूबर तक बेंगलुरु में आयोजित होने वाले नेशनल कैंप में प्रशिक्षण लेंगे। ये सभी खिलाडी देहरादून में चल रही स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसका समापन 20 सितंबर को होगा। खिलाड़ियों के भारतीय टीम में चयन पर एसोसिएशन के अध्यक्ष एडीजी अशोक कुमार सहित एसोसिएशन के पदाधिकारियों व खिलाड़ि‍यों ने शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button