उत्तराखंड
रानीखेत में ऐतिहासिक मां नंदा महोत्सव का हुआ शुभारंभ
रानीखेत : देवभूमि की आराध्य देवी मां नंदा एवं सुनंदा के अपने मायके में पधारते ही मानो शगुन के मेघ बरसाए। पर्यटक नगरी में वैदिक मंत्रोच्चार व शंखनाद के साथ ऐतिहासिक मां नंदा महोत्सव का श्रीगणेश हुआ।
इससे पूर्व नगर के राय एस्टेट में योग्य स्वर्गफल (कदली) के पवित्र पेड का विशेष धार्मिक अनुष्ठान एवं अभिमंत्रित चावलों की बौछार के बीच चयन किया गया। आचार्यगणों ने उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा से विशेष पूजा करा कदली वृक्ष के आमंत्रण स्वीकारने के बाद प्राचीन परंपरा के अनुसार मां नंदा एवं सुनंदा को न्यौता दिया। इसी के साथ पर्यटक नगरी में मां भगौती नंदा का उद्घोष हुआ। आचार्यों ने महोत्सव के शुभारंभ का शंखनाद किया।