उत्तराखंड

मेजर जनरल बख्शी बोले, अब नहीं चलेगी चीन की दादागिरी

देहरादून : रक्षा मामलों के विशेषज्ञ मेजर जनरल जीडी बख्शी (सेनि) ने कहा कि छोटे देशों को लगातार डरा-धमकाकर अपनी दादागिरी दिखाने की जो पुनरावृत्ति चीन भूटान के साथ कर रहा है भारत उसे सफल नहीं होने देगा। चीन को यह भी समझ लेना चाहिए कि यह 1962 नहीं है। मौजूदा दौर में भारतीय फौज हर चुनौती का डटकर मुकाबला करने में सक्षम है।

वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान में एक्ट फॉर इंडिया संस्था की संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डोकलाम में पड़ोसी मुल्क चीन लगातार भारत को घुड़की दे रहा है। यहां सड़क बनने से भारत को उस इलाके में बड़ा खतरा हो जाएगा जो उसके लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। पिछले कई दिन से तमाम ड्रामे के बाद चीन मुंह की खा चुका है। जनरल बख्शी ने कहा कि युद्ध ताकत की बजाए अभ्यास से जीता जाता है और चीन सेना को युद्ध लड़े 38 साल हो चुके हैं। कार्यक्रम में शिरकत कर रहे लोगों ने जनरल बख्शी से विभिन्न मुद्दों पर सवाल-जवाब भी किए।

  • संपादक कविन्द्र पयाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button