खेल

सुब्रतो कप में रेयान इंटरनेशनल स्कूल बना अंडर-17 महिला चैंपियन

देहरादून,  : सीबीएसई डब्ल्यूएसओ नेशनल सुब्रतो कप अंडर-17 महिला फुटबाल चैंपियनशिप में रेयान इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली ने सीक्रेट हार्ट स्कूल राजस्थान को 5-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही रेयान इंटरनेशनल स्कूल ने अगस्त में होने वाले नेशनल सुब्रतो कप फुटबाल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया।

पवेलियन मैदान में चल रही प्रतियोगिता में रेयान इंटरनेशनल स्कूल व सीक्रेट हार्ट स्कूल के बीच खिताबी भिड़ंत हुई। रेयान इंटरनेशनल स्कूल की खिलाडिय़ों ने तालमेल के साथ खेलते हुए विपक्षी टीम पर दबाव बना लिया। पांचवें मिनट में रेयान इंटरनेशनल स्कूल की फारवर्ड याशिका ने गोल दागकर टीम का खाता खोला।

17वें मिनट में आशा ने गोल दाग बढ़त को 2-0 कर दिया। 19वें मिनट में एक बार फिर याशिका ने गोल दागकर टीम को 3-0 से आगे कर दिया। 25वें मिनट में आशा ने गोल दागकर रेयान इंटरनेशनल स्कूल को 4-0 की मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

मध्यांतर के बाद सीक्रेट हार्ट स्कूल की खिलाडिय़ों ने गोल दागने के प्रयास किए, लेकिन खराब फिनिशिंग के चलते कामयाबी नहीं मिली। 65वें मिनट में रेयान इंटरनेशनल की फारवर्ड गौरी ने गोल दागकर टीम को 5-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी।

गौरी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। समापन पर मुख्य अतिथि विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान विशिष्ट अतिथि सुब्रतो मुखर्जी सोसाइटी के मुख्य समन्वयक मुकेश कुमार सिंह, आयोजन सचिव वीएस रावत, मुख्य समन्वयक एलएम साहू, राहुल यादव, संतोष, उमेश पुंडीर, अनीता शर्मा, जेएस रावत, डीएस बिष्ट, प्रदीप नेगी, अमन जखमोला, आशीष भंडारी, अजय तिवारी, हिमांशु तिवारी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button