राष्ट्रीय
अमेरिकी संसद में कोरोना पर 8.3 अरब डॉलर के आपातकालीन कोष का प्रस्ताव
वाशिंगटन- अमेरिकी संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ रेप्रेजेंटेटिव’ ने देश में कोरोना वायरस की रोकथाम में मदद के लिए 8.3 अबर डॉलर के आपातकालीन कोष से संबंधित विधेयक पारित किया है और इसे आगे की मंजूरी के लिए ऊपरी सदन ‘सीनेट’ में भेज दिया गया है।
सदन में बुधवार को इस विधेयक पर मतदान हुआ। विधेयक के पक्ष में 415 जबकि विपक्ष में महज दो वोट पड़े। इसे आगे की कार्यवाही के लिए ऊपरी सदन सीनेट में भेज दिया गया है।
अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गयी है और 100 से अधिक लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है। दुनिया भर में 90000 से अधिक लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं और संक्रमण से जुड़ी जटिलताओं के कारण 3100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। Source रॉयल बुलेटिन