देश-विदेश

खरीफ फसल के लिए 2017-18 के दौरान 375 लाख टन धान की खरीद का अनुमान

खाद्य सचिवों की आज यहां सम्‍पन्‍न बैठक में, खरीफ विपणन मौसम (केएमएस) 2017-18 के दौरान चावल के संदर्भ में खरीफ फसल के लिए 375 लाख टन धान की खरीद का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया, जबकि पिछले खरीफ विपणन मौसम 2016-17 के दौरान 330 लाख टन धान की खरीद का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया था। खरीफ विपणन मौसम 2016-17 में चावली (खरीफ फसल) की वास्‍तविक खरीद 343.52 लाख मीट्रिक टन रही।

 

बैठक की अध्‍यक्षता सचिव, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग, सुश्री प्रीति सुदान  ने की। इस बैठक में खरीद वाले राज्‍यों, विशेषकर विकेंद्रीकृत खरीद वाले राज्‍यों और अन्‍य गैर-परम्‍परागत राज्‍यों में खरीफ विपणन मौसम 2017-18 में धान की खरीद के प्रबंधों की समीक्षा की गई।

खरीफ विपणन मौसम 2017-18 में खरीद मौसम के लिए धान की खरीद (चावल के संदर्भ में) के लिए राज्‍यवार लक्ष्‍य निम्‍नलिखित हैं :

क्रम संख्‍या राज्‍य केवल खरीफ फसल के लिए खरीद का लक्ष्‍य (लाख मीट्रिक टन)
1 आंध्र प्रदेश 25
2 असम 0.75
3 बिहार 12
4 छत्‍तीसगढ़ 48
5 हरियाणा 30
6 झारखंड 2.5
7 कर्नाटक 1
8 केरल 1
9 मध्‍य प्रदेश 13
10 महाराष्‍ट्र 4
11 ओडिशा 30
12 पंजाब 115
13 तमिल नाडु 10
14 तेलंगाना 15
15 उत्‍तर प्रदेश 37
16 उत्‍तराखंड 7
17 पश्चिम बंगाल 23
18 अन्‍य 0.75
कुल 375

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button