राष्ट्रीय
Delhi Election: कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों की मतगणना मंगलवार 11 फरवरी को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ये तीनों प्रमुख दल चुनाव मैदान में हैं। 8 फरवरी को हुए मतदान के बाद तीनों दल बहुमत का दावा कर रहे हैं। लेकिन विभिन्न चैनलों के द्वारा बताए गए एग्जिट पोल में आप की सत्ता में वापसी की बात कही जा रही है।