राष्ट्रीय
गांधी जयंती के अवसर पर उपराष्ट्रपति का संदेश
नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति श्री एम.वेंकैया नायडू ने गांधी जयंती के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा, ‘गांधी जी के स्वतंत्रता, सम्मान और समानता के सिद्धान्तों ने समय और स्थान की सीमाओं से परे पूरी दुनिया पर अपना प्रभाव है और इनकी प्रासंगिकता हमेशा बनी रही है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि आज गांधी जयंती के अवसर पर हम सब मिलकर एक समग्र, सौहार्दपूर्ण, स्वच्छ और समृद्ध भारत के निर्माण के महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने की शपथ लें।