उत्तराखंड
बॉलीबॉल के खिलाड़ी श्री हिमांशु त्यागी से भेंट करते हुएः सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में बॉलीबॉल के खिलाड़ी श्री हिमांशु त्यागी ने भेंट की। 03 अगस्त से 11 अगस्त 2019 तक म्यांमार में आयोजित अंडर-23 एशियन बॉलीबॉल चैंपियनशिप में रुड़की के हिमांशु त्यागी ने भारतीय टीम की ओर से प्रतिभाग किया। इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने सिल्वर पदक प्राप्त किया ।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने बॉलीबॉल खिलाड़ी हिमांशु त्यागी को शुभकामना देते हुए आगे भी इसी तरह का खेल प्रदर्शन की अपेक्षा की है।
श्री हिमांशु ने बताया कि 2020 में बहरीन में होने वाले विश्व चैंपियनशिप के लिए उनका चयन हुआ है। इस अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय बॉलीबॉल खिलाड़ी श्री अरुण सूद भी उपस्थित थे।