उत्तरकाशी को हरा अंतिम चार में पहुंचा रुद्रप्रयाग
देहरादून : उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन (यूसीए) की अंडर-16 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम लीग मैच में रुद्रप्रयाग ने उत्तरकाशी को 13 रनों से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अजय सिंह की अर्द्धशतकीय पारी भी टीम के काम नहीं आई।
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर रुद्रप्रयाग ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही तो 11 रन के स्कोर पर ही दो विकेट गिर गए। इसके बाद पारी थोड़ी संभली। लेकिन 38.1 ओवर में पूरी टीम 199 के स्कोर पर आउट हो गई। शिवा भंडारी ने 33, समीर ने 31 और सुमित शुक्ला ने 25 रन बनाए। उत्तरकाशी की ओर से सुनील चौहान ने चार और अखिल कुमार ने तीन विकेट लिए।
बल्लेबाजी करने उतरी उत्तरकाशी के चार विकेट 45 रन के स्कोर पर गिर गए। ओपनिंग करने आए अजय सिंह एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरे छोर से कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका और 37.3 ओवर में 186 रन पर टीम ढेर हो गई। अजय सिंह ने 85, संदीप और दिव्यांश ने 20-20 रन बनाए। रुद्रप्रयाग की ओर से सुमित शुक्ला ने तीन विकेट लिए।


