मनोरंजन

नहीं रहे ‘बैटमैन’ एडम वेस्ट, 88 साल की उम्र में हुआ निधन

1960 के ‘बैटमैन’ टीवी सीरीज के एक्टर एडम वेस्ट का 88 साल की उम्र में निधन हो गया. एडम ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) से पीड़ित थे.

उनके ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर कहा गया कि बीती रात एडम का निधन हो गया. हम उन्हें बहुत मिस करेंगे.उनके परिवार ने बयान जारी कर कहा, ‘वह खुद को हमेशा एक योद्धा के रूप में देखते थे. अपने फैंस को पॉजिटिव रहने के लिए प्रेरित करते थे. वो हमेशा हमारे हीरो रहेंगे.’उनका एबीसी शो 1966-1968 तक चला था. एडम ने एक बयान में कहा था कि उन्होंने बैटमैन का किरदार लोगों को हंसाने के लिए किया था लेकिन उस किरदार को निभाते हुए मैंने कभी ये नहीं सोचा कि ये फनी है.

वेस्ट को आखिरी बार साल 2002 में एक एनिमेटेड कॉमेडी family guy में देखा गया था. फिलहाल वो वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर ही काम कर रहे थे.वेस्ट का जन्म साल 1928 में वॉशिंगटन में हुआ था. उन्होंने साल 1950 में ‘हवाई’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button